इस बार नहीं हो पाएंगे इंटर यूनिवर्सिटी गेम

डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी इस बार इंटर यूनिवर्सिटी में किसी भी गेम की मेजबानी नहीं कर सकेगा। इसकी सबसे बड़ी वजह प्रोपोजल का न जाना है। यूनिवर्सिटी सोर्सेज की माने तो जब इंटर यूनिवर्सिटी की मेजबानी के लिए फॉर्म भरे जाने थे, उस वक्त गोरखपुर यूनिवर्सिटी में नई कार्यकारिणी गठित नहीं हुई थी और पुरानी कार्यकारिणी का समय खत्म हो चुका था, इसकी वजह से इंटर यूनिवर्सिटी की मेजबानी के लिए यह प्रोपोजल नहीं जा सके।

लास्ट इयर सक्सेफुली की थी खो-खो की मेजबानी

ऐसा नहीं कि डीडीयू इंटर यूनिवर्सिटी कॉम्प्टीशन की मेजबानी नहीं कर सकता। वह इसलिए कि लास्ट सेशन में डीडीयू ने ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी खो-खो कॉम्प्टीशन सक्सेजफुली कंडक्ट कराया था, और नेशनल लेवल पर इसकी खूब तारीफ भी हुई थी। सिर्फ इतना ही नहीं इस इंटर यूनिवर्सिटी कॉम्प्टीशन में गोरखपुर यूनिवर्सिटी की खो-खो टीम ने शानदार परफॉर्मेंस करते हुए दूसरी पोजीशन हासिल की थी और ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी के लिए क्वालिफाई किया था।

इंटर स्टेट रेसलिंग कॉम्प्टीशन के लिए प्रयास किया जा रहा है। शासन से इसकी इजाजत मिलते ही कॉम्प्टीशन ऑर्गेनाइज किया जाएगा.

डॉ। हर्ष कुमार सिन्हा, प्रेसिडेंट स्पोट्र्स काउंसिल डीडीयू

report by : syedsaim.rauf@inext.co.in