कॉलेज मैगजीन में छपा अपमानजनक क्रॉसवर्ड

केरल में गुरुवायूर के श्रीकृष्ण कॉलेज की केंपस मैगजीन "नेम" में एक क्रॉसचर्ड पब्लिश किया गया. इस क्रॉसवर्ड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अन्य बड़ी राजनीतिक हस्तियों के नाम भी अपमानित करने वाले अंदाज में छापे गए. इन हस्तियों में राहुल गांधी, शशि थरूर और केरल के मुख्यमंत्री ओमान चांडी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और गुरु मां अमृतानंदमयी शामिल हैं.

अरेस्ट स्टूडेंट्स हैं सीपीएम की स्टूडेंट विंग के मेंबर

नरेंद्र मोदी से जुड़े अपमानित करने वाले क्रॉसवर्ड बनाने वाले स्टूडेंट सीपीएम की स्टूडेंट विंग एसएफआई के मेंबर हैं. इन स्टूडेंट्स को आईपीसी की धारा 153 के तहत अरेस्ट किया गया है. यह धारा दंगा भड़काने के लिए की गई कॉंसपिरेसी करने पर लगाई जाती है.

कॉलेज प्रिंसिपल भी होंगे गिरफ्तार

इस क्रॉसवर्स बनाने के आरोप में कॉलेज के प्रिंसीपल डी जयप्रसाद, स्टाफ एडिटर संतोष और अडवाइजरी बोर्ड मेंबर पीजी सुबिंदास भी अरेस्ट होंगे. क्रॉसवर्ड में मोदी के फेमस निक नेम नमो को एक क्लू के रूप में यूज किया गया है.

कॉलेज की दलील

मैगजीन की एडिटोरियल टीम की मेम्बर पी सनूप के अनूसार इन शब्दों का प्रयोग किसी को बेइज्जत करने के इरादे से नही किया गया था. इसके साथ ही कॉलेज प्रिंसीपल का कहना है कि यह क्रॉसवर्ड उनकी और स्टाफ एडिटर की जानकारी के बगैर छापा गया है.

पहले भी हुआ ऐसा

इससे पहले भी कनाकुलम की एक कॉलेज मैगजीन नरेंद्र मोदी के लिए अपमानजनक शब्द छप चुके हैं. इस मैगजीन ने नरेंद्र मोदी को हॉल ऑफ शेम में हिटलर, ओसामा बिन लादेन और वीरप्पन के साथ शामिल किया गया था.

Hindi news from National news desk, inextlive

National News inextlive from India News Desk