यूपी पुलिस में 35 हजार वैकेंसी  
2013 में पुलिस डिपार्टमेंट ने सबसे बड़ी वैकेंसी निकाली, जिसमें 35 हजार पुरुष और महिला कांस्टेबल को न केवल रोजगार मिलेगा बल्कि प्रदेश में फोर्स की कमी को भी पूरा करेगा। इसके लिए होने वाली परीक्षा की डेट एक बार पहले टल चुकी है और कोर्ट के निर्देश के बाद 15 दिसंबर की तिथि निश्चित की गई है। परीक्षा को सफलता पूर्वक कराने के लिए सिटी में 49 परीक्षा केन्द्र बनाया गया। परीक्षा कराने का चार्ज एसपी ट्रैफिक रमाकांत प्रसाद को सौंपा गया है। उन्हें नोडल इंचार्ज बनाया गया है। इससे पूर्व परीक्षा शांतिपूर्वक हो संपन्न हो सके इसकी तैयारी के लिए आईजी, डीआईजी और एसएसपी ने मीटिंग कर रूपरेखा तैयार की। सुरक्षा व्यवस्था से लेकर ट्रैफिक तक के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

National News inextlive from India News Desk