- जेईई मेंस एग्जाम में फिजिक्स के दो सवाल गलत

- सवालों के चार विकल्पों में दो सही होने से उलझे छात्र

DEHRADUN: ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई-ख्0क्म्) का ऑफलाइन एग्जाम संडे को संपन्न हो गया। एग्जाम में फिजिक्स ने छात्रों का पूरा गणित बिगाड़ दिया। छात्रों ने फिजिक्स सेक्शन में दो सवाल गलत होने का दावा किया है। छात्रों का कहना है कि सवालों के विकल्पों में दो विकल्प सही पाए गए थे। जिस कारण छात्र विकल्प का चुनाव करने और नेगेटिव मार्किंग के डर से सवाल को लेकर कंफ्यूजन में रहे।

गलत सवालों को रहा कंफ्यूजन

फिजिक्स के सेट जी के क्वेश्चन नंबर फ्भ् और ब्क्, सेट एच के दो और पांच, सेट ई के दो और फ्0 और सेट एफ में 8ब् और 89 ने स्टूडेंट्स को खूब घुमाया। स्टूडेंट्स और एक्सप‌र्ट्स ने दोनों सवालों के गलत होने का भी दावा किया है। फिजिक्स के मैकेनिक्स और सेमीकंडक्टर टॉपिक्स से पूछे गए इन सवालों के चार ऑप्शन में से दो सही होने की बात कही गई है। वहीं, मैथेमैटिक्स के सेट ई के क्वेश्चन नंबर म्फ् के जवाब में दिए गए सभी ऑप्शंस को भी गलत बताया जा रहा है। छात्रों का कहना है कि एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग भी है। जिस कारण इन सवालों के दिए गए जवाब अगर गलत होते हैं तो रैंक पर भी इसका असर पड़ेगा। इसके अलावा कई छात्र ऐसे भी रहे जिन्होंने नेगेटिव मार्किंग होने के कारण इन सवालों को अटेंप्ट ही नहीं किया। सवालों को लेकर छात्रों द्वारा बोर्ड से शिकायत किए जाने की भी बात कही जा रही है। हालांकि मामले में अभी सीबीएसई ने कोई फैसला नहीं किया है।