चैंपियन जिंदर महल ने दी चुनौती

डब्ल्यूडब्ल्यूई में एक से बढ़कर एक पहलवान हैं। अभी तक विदेशी पहलवानों की यहां बादशाहत रहती थी। अंडरटेकर से लेकर रॉक तक तमाम रेसलर्स ने अपनी ताकत से विरोधियों को धूल चटाई। लेकिन अब समय जिंदर महल का है। जिंदर इस समय डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियन हैं। और उन्होंने अपने विरोधी रेंडी ऑर्टन को एक खुला चैलेंज दिया है। रेंडी ऑर्टन डब्ल्यूडब्ल्यूई के काफी मशहूर रेसलर हैं। ऐसे में जिंदर और रेंडी का मुकाबला काफी रोचक होने वाला है। यह फाइट पंजाबी पिंजरे के अंदर होगी।

द ग्रेट खली के बाद एक और पंजाबी पहलवान wwe में लड़ेगा जानलेवा फाइट

पंजाबी पिंजरे में होगा मुकाबला

जानलेवा पिंजरे के नियम काफी अलग हैं। इसमें चार दरवाजे होते हैं और प्रत्येक पर एक-एक रेफरी होगा। जब पहलवान इशारा करेगा तो हर दरवाजे को 60 सेकंड्स के लिए खोला जाएगा। इसके बाद ये दरवाजे पूरे मैच के दौरान बंद रहेंगे। इस पिंजरे के बाहरी हिस्से में कोई दरवाजा नहीं है। इसका मतलब है कि कोई रेसलर तभी इस मैच को जीत सकता है, जब वह पिंजरे पर चढ़कर बाहर निकल जाए। डब्ल्यूडब्ल्यूई फैन्स चाहते हैं कि रेंडी ऑर्टन इस चुनौती को स्वीकार करें। जो पहलवान इससे बाहर निकल आएगा वह विजेता घोषित होगा।

द ग्रेट खली के बाद एक और पंजाबी पहलवान wwe में लड़ेगा जानलेवा फाइट

खली भी लड़े थे, लेकिन मिली थी हार

आपको बताते चलें कि इससे पहले भी WWE में पंजाबी पिंजरे में मुकाबले लड़े गए हैं। जिंदर से पहले भारत के द ग्रेट खली और बटीस्टा के बीच पंजाबी पिंजरे में मैच हुआ था। वह मैच काफी खतरनाक था। शुरुआत में खली बटीस्टा के ऊपर पूरी तरह से हावी दिखे थे। लेकिन फुर्ती के मामले में बटीस्टा काफी तेज निकले और वह पिंजरे से पहले बाहर आ गए। ऐसे में खली को यह मैच हारना पड़ा था। फिलहाल एक और भारतीय पहलवान पंजाबी पिंजरे का चैलेंज ले रहा है।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk