वो एक दिन पहले ही रेसलमैनिया 30 और मंडे नाइट रॉ कार्यक्रम में शामिल हुए थे. वर्ल्ड रेसलिंग एन्टर्नमेंट (डब्ल्यूडब्ल्यूई) इंक. ने उनकी मृत्यु की पुष्टि की है.

संगठन ने बयान जारी कर गहरा शोक व्यक्त किया है. वॉरियर अपने पीछे पत्नी डाना और दो बेटियां छोड़ गए हैं.

उनकी मृत्यु के कारणों के बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है.

ट्रिपल एच और डेनिस ब्रायन ने सोशल वेबसाइट ट्विटर पर शोक संदेश ट्वीट किया है.

रेसलमैनिया के चौथे संस्करण में अल्टीमेट वॉरियर के हाथों परास्त होने वाले हल्क होगान ने भी शोक संवेदनाएं प्रकट की हैं.

डेनियल ब्रायन ने कहा, ''दुखद है. वॉरियर के परिजनों के प्रति सहानुभूति है.''

उन्होंने कहा, ''बचपन से ही वो मेरे हीरो रहे थे और पिछले सप्ताहांत उनसे मुलाक़ात होना मेरी जिंदगी का सबसे पसंदीदा क्षण था. वो मेरे साथ बहुत अच्छे से पेश आए.''

डब्ल्यूडब्ल्यूई में उन्होंने ने 1987 में क़दम रखा था और जल्द ही वो काफ़ी मशहूर स्टार हो गए थे.

डब्ल्यूडब्ल्यूई ने अपने बयान में कहा है, ''हम इस बात के लिए खुद को ख़ुशनसीब समझते हैं कि कुछ दिन पहले ही वॉरियर डब्ल्यूडब्ल्यूई हॉल ऑफ़ फ़ेम में जगह बनाई थी और अपने प्रसंशकों को संबोधित करने के लिए रेसलमैनिया 30 और मंडे नाइट रॉ में शामिल हुए थे.''

International News inextlive from World News Desk