- बीआरडी मेडिकल कॉलेज में डिजिटल व दांत का एक्स-रे ठप

GORAKHPUR: बीआरडी मेडिकल कॉलेज प्रशासन की लापरवाही के चलते 15 दिन से एक्स-रे कराने वाले पेशेंट्स को दिक्कत हो रही है। महज कुछ पैसे में आने वाली एक्स-रे प्लेट एक पखवारे से नहीं है। जिस कारण डिजिटल व दांत का एक्स-रे पूरी तरह ठप है। शनिवार को नाराज पेशेंट्स ने एसआईसी से इसकी शिकायत की। इस बीच अफसर और मरीजों के बीच कहासुनी भी हुई। किसी तरह से मामले को शांत कराया गया।

मरीज ने की शिकायत

मेडिकल कॉलेज में दांत का एक्सरे 21 रुपये में हो जाता है वहीं बाहर कराने पर 100 से 150 रुपये देने पड़ते हैं। कुछ यहीं हाल डिजिटल एक्सरे का भी है। जो एक्सरे बीआरडी में 121 रुपये में होता है। उसके लिए बाहर 400 रुपये तक खर्च करने पड़ते हैं। लेकिन, बीआरडी की लापरवाही के कारण मरीजों को अधिक दाम खर्च कर बाहर से ही एक्स-रे कराना पड़ रहा है। शनिवार को दोपहर करीब 12 बजे मोहद्दीपुर की रीना अपने पति दीनानाथ के साथ दंत विभाग में पहुंची तो उन्हें लौटा दिया गया। इसके बाद वह सीधे एसआईसी के कमरे में पहुंच गई। करीब दस मिनट तक उनकी एसआईसी से बहस हुई। एसआईसी उनको बस यही बताते रहे कि डिमांड भेजी गई है।

वर्जन

एक्स-रे प्लेट की डिमांड बनाकर भेज दी गई है। जल्द ही प्लेट आ जाएगा।

- डॉ। एके श्रीवास्तव, एसआईसी, नेहरू चिकित्सालय