- मजबूत व हाईटेक होगा बम निरोधक दस्ता

- पोर्टेबल एक्स-रे मशीनों से हुआ लैस

HARIDWAR: अ‌र्द्धकुंभ में मेला क्षेत्र एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर मेला प्रशासन बम निरोधक दस्ते को मजबूत और हाईटेक करने जा रहा है। पुलिस प्रशासन द्वारा विस्फोटक सामग्री के परीक्षण के लिए पोर्टेबल एक्सरे मशीन खरीदी हैं, मशीन बिना बैग व अटैची को खोले उसमें रखी विस्फोटक सामग्री का पता लगाने का काम करेगी।

एक्सप्लोसिव का पता लगाएगी मशीन

एक जनवरी से अ‌र्द्धकुंभ का आगाज हो जाएगा। इस मेले में श्रद्धालुओं की संख्या लाखों में रहेगी। भीड़ भाड़ में कई बार संदिग्ध बैग व सूटकेस की सूचना पर बम स्क्वायड मौके पर पहुंचती है, लेकिन बैग व सूटकेस खोलने के बाद ही पता चल पाता था कि उसमें विस्फोटक सामग्री या नहीं, ऐसे में हादसे की आशंका बनी रहती है। इस स्थिति से निपटने के लिए मेला पुलिस प्रशासन की ओर से ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। खासकर पेरिस में आतंकी घटना के बाद मेला प्रशासन सुरक्षा को लेकर ज्यादा संजीदा है। मेला पुलिस प्रशासन ने दो पोर्टेबल एक्सरे मशीन खरीद ली हैं जो विस्फोटक सामग्री के परीक्षण में काम आएंगी। डीआइजी अ‌र्द्धकुंभ जीएस मार्तोलिया ने बताया कि इस मशीनों की सहायता से बैग व सूटकेस नहीं खोलना पड़ेगा। केवल एक्सरे मशीन के बराबर में रखने पर बैग व सूटकेस के अंदर की स्थिति का पता चल सकेगा। बताया कि बम स्क्वायड को आधुनिक उपकरण दिए गए हैं। एक्सरे मशीन के अलावा बम सूट, बुलेट प्रूफ जैकेट, डोरफ्रेम मेटल डिटेक्टर, एक्सप्लोसिव डिटेक्टर समेत कई उपकरण है।