चीन

एकदलीय राजनीति वाले चीन में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना यानी सीपीसी का शासन है। चीन के मौजूदा राष्ट्रपति शी चिनफिंग सीपीस और पीपल रिपब्लिक आर्मी यानी सेना के भी प्रमुख हैं। चीनी संसद नेशनल पीपल्स कांग्रेस ने उस संविधान संशोधन को मंजूरी दे दी जिसमें राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति को दो कार्यकाल की लिमिट को खत्म कर दिया गया है। जानकार ऐसा मानते हैं कि चिनफिंग की सीपीसी में मजबूत पकड़ है और वे जितनी बार चाहें राष्ट्रपति बने रह सकते हैं। चीन में मौजूदा संविधान 4 दिसंबर, 1982 में प्रभावी हुआ था।

चिनफिंग आजीवन बने रह सकेंगे राष्‍ट्रपति,जानें भारत सहित 5 पड़ोसी देशों में राष्‍ट्रप्रमुख बने रहने की लिमिट

भारत

बहुदलीय राजनीति वाले भारत में राष्ट्राध्यक्ष राष्ट्रपति होते हैं लेकिन कार्यकारी शक्तियां प्रधानमंत्री के पास होती हैं। यहां दोनों पद के लिए कार्यकाल की कोई लिमिट नहीं है। यानी संविधान के अनुसार चुनाव जीत कर कोई व्यक्ति अनगिनत बार राष्ट्रपति या प्रधानमत्री बन सकता है। भारत में संविधान 26 जनवरी, 1950 में लागू हुआ था।

चिनफिंग आजीवन बने रह सकेंगे राष्‍ट्रपति,जानें भारत सहित 5 पड़ोसी देशों में राष्‍ट्रप्रमुख बने रहने की लिमिट

पाकिस्तान

बहुदलीय राजनीति पर आधारित पाकिस्तान में भी भारत की तरह राष्ट्राध्यक्ष राष्ट्रपति होता है लेकिन कार्यकारी शक्तियां प्रधानमंत्री के पास होती हैं। पाकिस्तान में राष्ट्रपति के लिए 5 वर्ष के दो कार्यकाल की लिमिट है जबकि प्रधानमंत्री के पद के लिए कोई लिमिट तय नहीं है। यानी कोई भी संविधान के अनुसार चुनाव जीतकर पाकिस्तान में अनगिनत बार प्रधानमंत्री बन सकता है। कई बार सैनिक तख्तापलट के शिकार पाकिस्तान में मौजूदा संविधान 14 अगस्त, 1973 को लागू हुआ था।

चिनफिंग आजीवन बने रह सकेंगे राष्‍ट्रपति,जानें भारत सहित 5 पड़ोसी देशों में राष्‍ट्रप्रमुख बने रहने की लिमिट

बांग्लादेश

1971 में पाकिस्तान से अलग हुए बांग्लादेश में भी बहुदलीय राजनीति व्यवस्था है। यहां भी राष्ट्रपति नाम का राष्ट्राध्यक्ष होता है जबकि सत्ता की कुंजी प्रधानमंत्री के हाथ में होती है। यहां राष्ट्रपति के लिए अधिकतम 5 वर्ष के दो कार्यकाल की लिमिट तय है जबकि प्रधानमंत्री पद के लिए कोई लिमिट तय नहीं है। यानी वह जितनी बार चाहे संविधान के मुताबिक चुनाव जीतकर प्रधानमंत्री बन सकता है। 4 नवंबर, 1972 को बांग्लादेश का संविधान लागू हुआ था।

चिनफिंग आजीवन बने रह सकेंगे राष्‍ट्रपति,जानें भारत सहित 5 पड़ोसी देशों में राष्‍ट्रप्रमुख बने रहने की लिमिट

श्री लंका

4 फरवरी, 1948 को ब्रिटेन से आजाद श्री लंका में भी बहुदलीय राजनीतिक प्रणाली है। यहां राष्ट्रपति ही राष्ट्राध्यक्ष होता है। यहां भी एक व्यक्ति दो बार से ज्यादा राष्ट्रपति नहीं बन सकता है। यहां राष्ट्रपति के लिए 5 वर्ष के दो कार्यकाल की अधिकतम लिमिट है। जबकि प्रधानमंत्री के लिए कोई लिमिट तय नहीं है। यहां 31 अगस्त, 1978 में संविधान लागू किया गया था।

चिनफिंग आजीवन बने रह सकेंगे राष्‍ट्रपति,जानें भारत सहित 5 पड़ोसी देशों में राष्‍ट्रप्रमुख बने रहने की लिमिट

International News inextlive from World News Desk