लांच हुआ जियाओमी MiPad

जियाओमी ने भारतीय यूजर्स के बीच Xiaomi MiPad को अपनी नई डिवाइस के रूप में पेश किया है. यह एक टेबलेट डिवाइस है जिसमें आप 7.9 इंच की स्क्रीन पाते हैं. कंपनी ने अपनी पिछली डिवाइसों की तरह इस डिवाइस को भी फ्लिपकार्ट पर लांच किया है. हालांकि जियाओमी के इस टैबलेट को खरीदने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया से नहीं गुजरना पड़ेगा. इस डिवाइस की कीमत 12999 रुपये रखी गई है.

तकनीकी रूप से कैसी है टेबलेट

जियाओमी MiPad के तकनीकी पहलुओं को देखा जाए तो यह एक अच्छी टेबलेट नजर आती है. मसलन इस डिवाइस की 7.9 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन 2048x1536p का रेजुलेशन देती है. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गॉरिल्ला ग्लास 3 लगाई गई है. टैबलेट में अच्छी ग्राफिक्स प्रोसेसिंग के लिए 2.2GHz का NVIDIA Tegra K1 प्रोसेसर लगाया गया है. इसके साथ ही 192-core Kepler GPU लगाया गया है. इस डिवाइस में 2GB रैम दी गई है.

फ्रंट कैमरा है काफी बेहतर

जियाओमी के इस टेबलेट में आपको 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलता है जो सोनी बीएसआई सेंसर से लैस है.  इसके साथ टेबलेट का फ्रंट कैमरा काबिले-तारीफ है. इस टेब में आपको 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है. इंटरनल मेमोरी 16 जीबी है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. अगर बैटरी की बात करें तो यह डिवाइस 6700mAh की शानदार बैटरी से लैस है. यह टैब ब्लेक, व्हाईट, रेड, ब्लू, ग्रीन और यलो कलर में उपलब्ध है. कनेक्टिविटी के लिए यह डिवाइस WiFi 802.11/b/g/n/ac Dual Band (2X2 MIMO) और ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी से लैस है.

Hindi News from Technology News Desk

Business News inextlive from Business News Desk