लीक जानकारी पर नजर

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जियाओमी अपनी शानदार डिवाइस की लॉन्चिंग का दावा कर रही है। उसका कहना है कि उसका एमआई 5 स्मार्टफोन स्मार्टफोन की दुनिया में तहलका मचा देगा। हालांकि इन दावों के साथ अभी तक वह इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग की एक निश्िचत तारीख नहीं तय कर पाई है। सोशल मीडिया साइट  Weibo पर खबर आ रही है कि Xiaomi कंपनी अगले महीने की 21 जनवरी को अपना स्मार्टफोन बाजार में उतारेगी। इस स्मार्टफोन में कई सारे खास फीचर्स उपभोक्ताओं को मिलेंगे। अब तक इसकी लीक हुई जानकारी पर नजर डालें तो इसमें कंपनी ने कैमरे से लेकर बैटरी हर चीज जबर्दस्त दी है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर के अलावा यूएसबी टाइप-C पोर्ट भी होगा। इतना ही नहीं  Xiaomi Mi 5 स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर पर चलने वाला पहला स्मार्टफोन होगा। डिवाइस में 4 GB रैम और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 530 GPU भी दिया जा रहा है।

3030 mAh की बैटरी

इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 5.3 इंच का qHD डिस्प्ले दिया गया है, जो 1440*2560 पिक्सल की रेजॉल्यूशन क्वालिटी वाला होगा। यह एंड्रायड 5.1.1.पर काम करेगा। स्मार्टफोन में डुअल LED फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा। जिससे काफी बेहतर पिक्चर्स क्िलक की जा सकेंगी। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 16 GB या 64 GB इंटरनल मेमोरी होने की बात भी सामने आ रही है।  Xiaomi Mi 5 स्मार्टफोन में बैटरी भी काफी जबर्दस्त हो गी। इसमें 3030 mAh की बैटरी दी जा रही है। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि  Xiaomi Mi 5 में  4जी, 3जी, ब्लूटूथ, वाई-फाई और जीपीएस आदि की सुविधा भी इसमें मिलेगी।

inextlive from Technology News Desk

Technology News inextlive from Technology News Desk