फिटनेस डेटा संग देख पाएंगे मोबाइल एलर्ट्स
कानपुरशाओमी के फिटनेस ट्रैकर एमआई बैंड 3 में 0.78 इंच का कैपसिटिव OLED डिस्प्ले दिया गया है। नए डिस्प्ले में यूजर अपने स्मार्टफोन पर आने वाले इनकमिंग कॉल और टेक्स्ट मैसेज के एलर्ट भी देख पाएंगे। इसमें टाइम और स्टेप्स जानने के साथ हार्ट-रेट (पीपीजी) सेंसर है। यह ट्राइएक्सियल एक्सेलेरेशन सेंसर के साथ आता है। इसमें स्लीप मॉनीटर करने की भी सुविधा है।

शाओमी के फिटनेस ट्रैकर मी बैंड 3 की खासियतें जानकर आप भी रहना चाहेंगे फिट एंड हेल्‍दी

50 मीटर पानी के भीतर भी करेगा काम
यह 50 मीटर तक वाटर रेसिस्टेंट है। इसमें मोशन ट्रैकिंग के साथ हेल्थ मैनेजमेंट फीचर भी है। बैटरी 110 एमएएच की है। यह ब्लूटूथ 4.2 बीएलई कनेक्टिविटी के साथ आता है। यह एंड्रॉयड 4.4 और उसके बाद, या आइओएस 9.0 और उसके बाद के ओएस वर्जन पर चलने वाले डिवाइस के साथ काम करेगा।

आईफोन XS और XS मैक्स फोन्स में खूबियां ही नहीं बल्कि हैं ढेर सारी खामियां भी, खरीदने से पहले जानिए जरूर

झूमकर चलेगा आपके घर का वाईफाई, अगर अपनाएंगे ये 5 टिप्स

गूगल ला रहा है ऐसी टैबलेट जिसमें होंगे 2 ऑपरेटिंग सिस्टम, विंडोज 10 का भी होगा साथ

Technology News inextlive from Technology News Desk