(1) बिल्ड एंड डिजाइन :-
Mi Band फिटनेस ट्रैकर के लिए काफी उपयोगी है. हालांकि इसमें अन्य फिटनेस वॉचेस की तरह डिस्प्ले नहीं है. इसका सेंसर polycarbonate की बॉडी में लगा हुआ है, जबकि ऊपरी साइड एल्युमिनियम का कैप्सूल डिजाइन बना है. Mi Band का मेजरमेंट 14 x 36 x 9mm है जबकि, वेट 5 ग्राम है. इसके अलावा इसमें दो गोल्डेन कलर के चार्जिंग पोर्ट लगे हुए हैं. Mi Band के फ्रंट फेस में 3 एलईडी लाइटें लगी हुईं हैं, जोकि ब्लू, ग्रीन और रेड कलर की हैं. इसमें सबसे खास बात यह है कि, इसकी डिजाइन घड़ी की तरह है यानी कि, कलाई के हिसाब से इसे आप बांध सकते हैं. हालांकि इसमें कोई बटन नहीं है, फिर भी इसे ब्लूटूथ के जरिए फोन से सिंक किया जा सकेगा.

(2) फीचर्स और सॉफ्टवेयर :- 
Mi Band में आपको accelerometer और एक DA14580 low-energy ब्लूटूथ 4.0 चिपसेट मिलेगा. इसमें 41mAh की बैटरी भी लगी हुई, जो करीब 30 दिन तक चल सकती है. हालांकि इसमें ज्यादा सेंसर नहीं लगे हैं. इसका मुख्य रीजन यह है कि, कंपनी अपना प्रोड्क्ट बहुत ही लो-कॉस्ट में बेचना चाहती थी. इसमें एक वाइब्रेटर भी लगा है, जो यूजर्स को नोटिफिकेशन के बारे में बताता रहेगा. जियाओमी का यह बैंड Mi Fit एप पर वर्क करता है. जिसे आपको अपने एंड्रायड और एप्पल स्मार्टफोन पर डाउनलोड करने की जरूरत पड़ेगी. एक बार यह एप डाउनलोड हो जाएगा, तो यूजर्स इसमें Mi account बनाकर लॉग-इन कर सकते हैं. इसके बाद इसमें आप अपने शरीर का मेजरमेंट डाटा फिल करना होता है. जिसके बाद यह आपके डेली रूटीन पर नजर बनाए रखेगा.    

(3) परफॉर्मेंस :-
जियाओमी का यह Mi Band एक एक्टीविटी ट्रैकर की तरह वर्क करता है. हालांकि अगर आप इसे हर समय पहने रहते हैं, तो इसमें लगा सेंसर इरिलिवेंट डाटा को लेना बंद कर देगा. जैसे कि अगर आप सिर्फ वॉक कर रहे हैं, तो यह कुछ भी डिटेक्ट नहीं करेगा लेकिन जैसे ही आपने भागना शुरु कर दिया तो यह आपके शरीर में खर्च होने वाली कैलोरी को काउंट करके बता देगा. हालंकि इसमें सबसे खास बात यह है कि, सोने के दौरान आपको कुछ भी नहीं करना होगा. आपके सोते ही यह हाथ के मूवमेंट को देखकर यह डिवाइस डीप स्लीप में ऑटोमेटिक चली जाएगी. वहीं सुबह उठते ही इसका अलॉर्म वाइब्रेट करने लगेगा. वैसे इसमें एक कमी भी रह गई. जब आप अपने हैंडसेट को स्विच करते हैं, तो इसमें कुछ डाटा उड़ जाता है. फिलहाल ओवरऑल देखें तो कम दाम में यह बेहतरीन डिवाइस है लेकिन मार्केट में आई अन्य घड़ियों को देखते हुए इसे कड़ा कंप्टीशन मिल सकता है.

Courtesy : Tech2

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk