4.5 सैकेंड में बिक गए 40000 रेडमी 1S

ऑनलाइन रिटेलिंग साइट पर जिआओमी रेडमी 1S की दूसरी सेल सिर्फ 4.5 मिनट में ही फिनिश हो गई. इस सेल में 40000 डिवाइसें अवेलेबल करवाईं गईं थीं जो देखते ही देखते सोल्ड आउट हो गईं. अगर इस फ्लैश सेल के आंकड़ों को देखा जाए तो पता चलता है कि अपनी अगली सेल में रेडमी 1S कंपनी के दूसरे फोन जिआओमी एमआई3 के रिकॉर्ड को ब्रेक कर सकता है. गौरतलब है कि जिआओमी एमआई3 की आखिरी सेल में 20000 डिवाइसें सिर्फ 2.3 सैकेंड में बिक गईं थीं और रेडमी 1S की 40000 डिवाइसें सिर्फ 4.5 सैंकेंड में बिक गईं हैं. इसके साथ ही कंपनी ने इंडिया में जिआओमी एमआई3 की 95000 युनिट्स बैचीं हैं लेकिन यह रिकॉर्ड भी रेडमी 1S की अगली सेल के साथ टूट सकता है.

ऑपन हैं रजिस्ट्रेशन

जिआओमी रेडमी 1S के आउट ऑफ स्टॉक होने के बाद कंपनी ने फिर से रजिस्ट्रेशन एक्सेप्ट करना शुरू कर दिया है. उल्लेखनीय बात यह है कि इस

डिवाइस को खरीदने के लिए फ्लिपकार्ट पर रजिस्ट्रेशन की जरूरत पड़ती है. इसके बाद फ्लिपकार्ट रजिस्टर्ड कस्टमर्स को सेल शुरु होने से पहले नोटिफिकेशन देता है कि सेल किस समय शुरु होने वाली है.

सोशल नेटवर्किंग साइट पर निकला गुस्सा

जिआओमी रेडमी 1S की सेल का इंतजार कर रहे लोगों ने सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर कंपनी के खिलाफ जमकर गुस्सा निकाला. दरअसल हर फ्लैशसेल में हजारों ऐसे लोग होते हैं जो खराब इंटरनेट कनेक्शन और कम डिवाइसों के चलते जिआओमी के फोन नही खरीद पाते. इसके बाद ऐसे कस्टमर्स सोशल मीडिया साइट्स पर गुस्सा निकालते हैं.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk