IOS vs Andriod
Xiaomi का कहना है कि उसके अपकमिंग MIUI 5 वर्जन से MIUI 6 काफी बेहतर बनेगा. Xiaomi ने इस MIUI 6 के कोर एप्लीकेशन में ब्राइट कलर के स्पेक्स एसेनटेड सेलेक्ट करने का ऑप्शन दिया है, जो कि लगभग IOS 7 से मिलता-जुलता है. कंपनी का दावा है कि इस स्मार्टफोन में आपको कई फीचर्स जैसे कैलेंडर, मेल एप और ग्रेडियंट आइकान आपको एप्पल के ओएस की याद दिलायेंगे. इसके अलावा इसमें कई फीचर्स जैसे क्लॉक और कैलकुलेटर एप को अब काफी क्लीयर लुक में डिजाइन किया है. इसके साथ ही कैमरा एप को टोन डाउन करते हुये बिग टारगेट बटन की जगह क्लीयर टारगेट का ऑप्शन दिया है. Xiaomi ने अपने MIUI 6 में लॉकस्क्रीन को भी चेंज किया है. इसके तहत आपको पेंडिंग पड़े हुये नोटिफिकेशन की संख्या दिखाई देगा.

थीम की संख्या लिमिटेड
Xiaomi के इस MIUI 6 में जिस तरह इतने फीचर्स एड किये गये हैं, उसे देखकर लगता है कि इस नये वर्जन में कई थीम मिल सकती है, लेकिन फिलहाल कंपनी ने अपने इस नये ओएस में कुछ ही थीम को एड किया है. हालांकि जब डेवलपर्स इसे बनायेंगे तो इसमें कुछ और एड आन हो सकता है. गौरतलब है कि Xiaomi जब इस तरह का ओएस तैयार करेगी तो बहुत बड़ी कांट्रोवर्सी क्रिएट हो सकती है, क्योंकि कुछ लोगों को कहना है कि Xiaomi अपने हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर को एप्पल से कॉपी कैसे कर सकता है. 

Hindi News from Technology News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk