बन गई दीवार, बंद रहा को-ऑपरेटिव कॉलेज
कंट्री के टॉप प्राइवेट बी-स्कूल एक्सएलआरआई व कॉपरेटिव कॉलेज के बीच की दीवार और ऊंची होती जा रही है। इस दीवार को लेकर पिछले कई दिनों से हंगामे की स्थिति बनी हुई है और सिचुएशन पर कंट्रोल करने के लिए कैम्पस में फोर्स की तैनाती कर दी गई है।
बंद करवाया college
जुबिली पार्क से होते हुए स्टूडेंट्स को-ऑपरेटिव कॉलेज जाते थे। इस रास्ते का पिछले कई साल से यूज किया जा रहा था, लेकिन अब एक्सएलआरआई द्वारा वहां दीवार खड़ी कर देने से स्टूडेंट्स को प्रॉŽलम हो रही है और वे इसका विरोध कर रहे हैं। इसके विरोध स्वरूप मंडे को स्टूडेंट्स ने कॉलेज भी बंद करवाया। इस वजह से कॉलेज में पढ़ाई नहीं हो पायी।

DC सेstep लेने की मांग
रास्ते पर दिवार खड़ी करने के विरोध में मंडे को स्टूडेंट्स ने को-ऑपरेटिव कॉलेज बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले डीसी डॉ अमिताभ कौशल से मुलाकात की और उन्हें इस मामले में हस्तक्षेप करने को कहा। स्टूडेंट्स ने उन्हें यह जानकारी भी दी कि वे लोग इस मामले को हाई कोर्ट में लेकर गए हैं। इस पर डीसी ने कहा कि कोर्ट का आदेश आने के बाद इस मामले में आगे कोई स्टेप लिया जाएगा। इस दौरान सोनू ठाकुर, रजनीश सिंह, गोपाल कुमार, सरफराज, राकेश, शिवपाल झा, राकेश पांडेय सहित अन्य प्रेजेंट थे।

चोरी-छुपे खड़ी की दीवार
इस संबंध में को-ऑपरेटिव कॉलेज बचाओ संघर्ष समिति के सोनू ठाकुर ने कहा कि एक्सएलआरआई द्वारा चोरी-छुपे दीवार खड़ी कर दी गयी। पहली बार छठ के दौरान कॉलेज की छुट्टियों के वक्त काम किया गया तो दूसरी बार सैटरडे को किया गया, ताकि संडे को कॉलेज बंद होने का फायदा उठाया जा सके।

Verbal आदेश की हो CBI जांच
स्टूडेंट्स ने कहा कि एक्सएलआरआई फॉर्मर प्रिंसिपल द्वारा दिए गए सो कॉल्ड वर्बल आदेश का हवाला देते हुए दीवार खड़ी करने की कार्रवाई की गई है। स्टूडेंट्स ने कहा कि अगर ऐसा है, तो इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए।

आज बंद कराए जाएंगे colleges
सोनू ठाकुर ने कहा कि एक्सएलआरआई द्वारा की जा रही मनमानी व स्टूडेंट्स को परेशान किए जाने का लगातार विरोध किया जाएगा। इसके तहत ट्यूजडे को कोल्हान यूनिवर्सिटी (केयू) के तहत आने वाले सभी कॉलेजेज बंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि ट्यूजडे को कॉलेजेज को बंद करवाकर इसका विरोध किया जाएगा।

Collegel में था exam का centre
कॉलेज के बंद होने के कारण स्टूडेंट्स को काफी प्रॉŽलम हुई। हालांकि, स्टूडेंट्स से
जुड़ा मामला होने के कारण किसी ने इसका विरोध तो नहीं किया, लेकिन क्लासेज अटैंड नहीं कर पाने का मलाल सभी को था। मंडे को को-ऑपरेटिव कॉलेज में लाइब्रेरी साइंस का प्रैक्टिकल एग्जाम का सेंटर भी पड़ा था, जो अफेक्टेड हुआ।
स्टूडेंट्स के आने-जाने के रास्ते पर दिवार खड़ी करने का विरोध किया जा रहा है. 

 

एक्सएलआरआई द्वारा गलत तरीके से दीवार खड़ी कर दी गई है। इसके विरोध में ट्यूजडे को सिटी के सभी कॉलेजेज को बंद करवाया जाएगा।
रजनीश सिंह  एक्स प्रेसिडेंट एनएसयूआई

 

Report by : jamshedpur@inext.co.in