JAMSHEDPUR: एक्सएलआरआइ के 62वें कॉन्वोकेशन में शनिवार को 524 स्टूडेंट्स को सर्टिफिकेट व मेडल दिया गया, जिसकी शुरुआत मुख्य अतिथि टीवी मोहनदास पाई ने की। इसमें पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट में 178 बीएम और 181 एचआरएम, 116 15 माह के पीजीडीएम इन जेनरल मैनेजमेंट, 10 छात्र फेलो प्रोग्राम इन मैनेजमेंट और 39 छात्र सत्र 2015-18 के पीजीडीएम-बीएम प्रोग्राम (इवनिंग) के थे। इसमें दो वर्षीय पीजीडीएम (एचआरएम) सत्र 2016-18 से अरुणाभा आईच, अनामिका मेघा आसवा व एस। आनंद, अनघ अग्रवाल व पोथाप्रगादा मालिनी क्रमश: श्रेष्ठ रहे। दो वर्षीय पीजी डिप्लोमा इन बिजनेस मैनेजमेंट में अजीत कुमार एस। फैजान सरवर, हर्षित कुमार अग्रवाल, अभिराम एचके व ऋषि सिंह, पीडी डिप्लोमा इन जेनरल मैनेजमेंट के 15 माह वाले कोर्स में अजीत कुमार, आशीष गुप्ता, अभिनव डिमरी, सायन सेन व दिनेश कुमार और तीन वर्षीय पीजी डिप्लोमा इन बिजनसे मैनेजमेंट इवनिंग प्रोग्राम के सुब्रत बसाक, अभिनंदन सिंह, अभिमन्यु कुमार सिंह, अनन्या दास व चिरंतन बंदोपाध्याय क्रमश: श्रेष्ठ रहे।

जेआरडी पर लिखी किताब लांच

एक्सएलआरआइ ने जेआरडी टाटा पर आधारित एक पुस्तक प्रकाशित की है, जिसमें टाटा स्टील के पूर्व प्रबंध निदेशक डॉ। जेजे ईरानी ने जेआरडी से जुड़े अनुभव हैं। डॉ। ईरानी ने इसे 29 नवंबर 2017 को 'जेआरडी टाटा ओरेशन ऑन बिजनेस एथिक्स' में व्यक्त किया था। पुस्तक इसी व्याख्यानमाला पर आधारित है।