JAMSHEDPUR: एक्सएलआरआइ में आयोजित 16वें दीक्षा समारोह में शनिवार को विभिन्न एक्जीक्यूटिव डिप्लोमा कोर्स के 649 छात्रों को प्रमाणपत्र दिए गए, जिसमें 526 वर्चुअल इंटरैक्टिव लर्निग प्रोग्राम के छात्र शामिल थे। 265 छात्र पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट इन बिजनेस मैनेजमेंट, 40 एक्जीक्यूटिव डिप्लोमा इन ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट प्रोग्राम, 32 पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट इन एचआरएम व 40 छात्र पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम फॉर सर्टिफिकेट इन एंट्रेप्रेन्योरशिप मैनेजमेंट के थे।

टॉपर्स को गोल्ड मेडल

विभिन्न पाठ्यक्रमों में जो छात्र टॉपर रहे, उन्हें मंच पर बुलाकर मुख्य अतिथि ने प्रमाणपत्र के साथ गोल्ड मेडल प्रदान किया। इनमें पंकज संतोष कुमार गुप्ता, पूजा करवा, शिखा वर्मा, नितिन अनंत सनसरे, अनिंदिता चंद्र, युक्ति जोनेजा, बिजेश कुमार व के। अरुण कुमार शामिल थे।

दुनिया में 20 फीसद रह गई गरीबी

एक्सएलआरआइ में आयोजित 16वें दीक्षा समारोह को बतौर मुख्य अतिथि ट्रांसकॉर्प इंटरनेशनल लिमिटेड के संस्थापक व नन-एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ। अशोक अग्रवाल ने कहा कि पिछले 20 वर्ष में वैश्रि्वक स्तर पर गरीबी की दर 40 फीसद से घटकर 20 फीसद हो गई है। इन 20 वर्षो में बहुत कुछ अच्छे बदलाव हुए हैं, इसलिए सकारात्मक सोच रखें। अगले 20 वर्ष में गरीबी की दर घटकर पांच फीसद तक पहुंच जाएगी। उन्होंने मैनेजमेंट छात्रों से कहा कि सकारात्मक सोचें, नया सोचें और लक्ष्य साधकर काम करें। काम को इस स्तर पर करें, जिससे संतुष्टि महसूस हो। उन्होंने कहा कि आज मैनेजमेंट की डिग्री लेने वाले छात्र उद्यमी हैं, इसलिए उनसे उम्मीद है कि वे उद्यमशीलता के हर बेहतर गुण को अपनाएंगे।

इनकी रही मौजूदगी

इससे पूर्व एक्सएलआरआइ के निदेशक फादर ई। अब्राहम ने स्वागत भाषण देते हुए संस्थान के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर डॉ। आशीष कुमार पाणि (डीन, एकेडेमिक्स), डॉ। रामकुमार ककानी (एसोसिएट डीन, वीआइएल), प्रो। विश्व बल्लभ (चेयरपर्सन, इडीसी-एक्सएलआरआइ), प्रो। एमजी जोमोन (चेयरपर्सन, आइसीपी) व प्रो। पी। वेणुगोपाल (चेयरपर्सन, एग्री-बिजनेस प्रोग्राम) मंचस्थ थे।