यामाहा ने लांच किए गर्ल्स स्पेशल हेलमेट

बाइक मेकिंग कंपनी यामाहा ने लड़कियों के लिए खासतौर पर तैयार हेलमेट लांच किया है. इन हेलमेट्स को लड़कियों के हिसाब से डिजाइन किया गया है. गौरतलब है कि लड़कियों हेलमेट को कई कारणों से पहनना पसंद नही करती हैं. लेकिन दिल्ली सरकार के डिसीजन के बाद से लड़कियों को ना चाहते हुए भी हेलमेट पहनना पड़ रहा है. ऐसे में यामाहा के स्टाइलिश और ट्रेंडी हेलमेट टू व्हीलर चलाने और बैठने वाली लड़कियों के लिए एक अच्छी चॉइस साबित हो सकते हैं.

मिडियम प्राइज रेंज में अवेलेबल हेलमेट

यामाहा ने अपने हेलमेट्स को मिड प्राइस रेंज में लांच किया है जिससे गर्ल्स को इन हेलमेट्स को खरीने में ज्यादा पैसे खर्च ना करने पड़े हैं. इस रेंज में सबसे सस्ता हेलमेट 990 रूपये में अवेलेबल है और इसके बाद टॉप प्राइस्ड हेलमेट 1380 रुपये में अवेलेबल है.

कंपटीटर भी हैं अवेलेबल

यामाहा ने गर्ल्स स्पेशल हेलमेट लांच करके इस मौके का फायदा उठाने की कोशिश की है. लेकिन बाजार में कई अन्य कंपनियां भी लड़कियों के लिए हेलमेट प्रोवाइड करवा रही हैं. हालांकि इन कंपनियों के प्रॉडक्ट्स की प्राइसिंग काफी ज्यादा है. इसलिए यामाहा के मिड प्राइस रेंज हेलमेट लड़कियों के बीच में अपनी जगह बना सकते हैं.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk