जापान की टू व्हीलर कंपनी यामाहा इंडिया के अपने रिसर्च एंड डेवलेपमेंट सेंटर में दुनिया की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल डेवलेप कर रही है. इसकी कीमत 500 डॉलर (करीब 27,000 रुपए) होगी. उत्तर प्रदेश के सूरजपुर स्थित रिसर्च एंड डेवलेपमेंट सेंटर में इस पर काम शुरू हो चुका है. यह कंपनी का देश में पहला और दुनिया का पांचवां रिसर्च एंड डेवलेपमेंट सेंटर  है.

यामाहा मोटर रिसर्च इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (वाईएमआरआइ) के एमडी तोशिकाजु कोबायाशि ने ट्यूज्डे को यह जानकारी देते हुए कहा कि इसे सबसे पहले इंडियन मार्केट में ही उतारा जाएगा. इसके बाद इसका निर्यात अफ्रीकी और लैटिन अमेरिकी देशों को किया जाएगा.

उन्होंने यह नहीं बताया कि इसकी इंजन पावर कितनी होगी और यह कब तक मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी. हालांकि, उन्होंने यह जरूर कहा कि कंपनी की योजना 100 सीसी या इससे ज्यादा पावर की बाइक डेवलेप करने की है. छोटी बाइक में छोटा इंजन लगाने से सही बैलेंस नहीं बनता.

 

कोबायाशि ने कहा कि कंपनी का मकसद दुनिया का सबसे सस्ता मॉडल और सबसे सस्ते पार्ट्स डेवलेप करना है. इंडिया सस्ती बाइक के प्रोडक्शन का ग्लोबल हब बनेगा. घरेलू बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए कंपनी वर्ष 2016 तक हर साल स्कूटर का एक नया मॉडल पेश करती रहेगी. साथ ही चेन्नई के प्रस्तावित संयंत्र में वर्ष 2015 तक देश में दूसरा रिसर्च एंड डेवलेपमेंट सेंटर स्थापित करेगी.

इंडिया यामाहा मोटर के सीईओ और एमडी हिरोयुकी सुजुकी ने कहा कि कंपनी भारत में स्पोर्टी, स्टाइलिश और बेहतर परफॉर्मेंस वाले मॉडल उतारने पर ध्यान दे रही है. यहां गाडिय़ों का विकास करने पर कीमत के मामले में लाभ मिलता है और इससे उत्पादों की प्रतिस्पर्धा बढ़ती है. कंपनी ने वर्ष 2012 में घरेलू बाजार में कुल 4.9 लाख टू व्हीलर बेचे हैं.

Business News inextlive from Business News Desk