महंगा हो गया यमुना एक्सप्रेस वे पर सफर

उत्तरप्रदेश सरकार ने दिल्ली से आगरा को जोड़ने वाले यमुना एक्सप्रेस वे पर लगने वाले टोल टैक्स में बढ़ोतरी कर दी है. गौरतलब है कि यमुना एक्सप्रेस वे पर दिल्ली से आगरा जाने वाले वाहनों का एक बड़ा भाग ट्रेवल करता है. ऐसे में इस एक्सप्रेस वे पर टोल टैक्स बढ़ाने से राज्य सरकार को मिलने वाले रेवेन्यू के बढ़ने की उम्मीद है. उल्लेखनीय है कि यह एक्सप्रेस वे अन्य रास्तों की अपेक्षा कहीं अधिक सुगम और मैनेज्ड है. ऐसे में टूरिस्ट वाहनों से लेकर निजी वाहनों के लिए भी दिल्ली से आगरा जाने के लिए पहली चॉइस यमुना एक्सप्रेस वे ही होता है.

जानें कितना महंगा हुआ सफर

यूपी सरकार द्वारा यमुना एक्सप्रेस के टोल टैक्स बढ़ने के बाद इस एक्सप्रेस वे पर ट्रेवल करना महंगा हो गया है. उल्लेखनीय है कि टू व्हीलर वाहनों के लिए प्रति वाहन 15 रुपये बढ़ाए गए हैं वहीं कार के लिए टोल टैक्स में 10 रुपये की वृद्धि की गई है. यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ पीसी गुप्ता ने बताया कि 165 मीटर लंबे एक्सप्रेस वे पर नई टोल दरों को आज यानी बुधवार से लागू कर दिया गया है. इस वृद्धि के बाद जेवर टोल से आगरा तक टू व्हीलर का किराया 150 से बढ़कर 165 रुपये हो गया है. इसके साथ ही अगर आप कार से ट्रेवल कर रहे हैं तो आपको 320 रुपये की जगह 330 रुपये देने होंगे. एलसीवी के लिए टोल टैक्स 500 से बढ़कर 550 रुपये हो गया है. इसके अलावा ट्रक का टोल 1050 से बढ़कर 1150 रुपये, भारी वाहन से छह पहिया वाहन का टोल टैक्स 1600 से बढ़कर 1765 हो गया है. इसके अलावा सात टायरों वाले वाहन का टोल टैक्स इनक्रीज होकर 2100 से बढ़कर 2260 रुपये हो गया है.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk