ये एक रोमंटिक फ़िल्म होगी जिसमें शाहरुख़ ख़ान, कटरीना कैफ़ और अनुष्का शर्मा होंगी। निर्देशन के क्षेत्र में चार दशकों से भी ज़्यादा का अनुभव होने के बावजूद यश चोपड़ा इस फ़िल्म को लेकर घबराए हुए हैं।

सुभाष घई के ऐक्टिंग स्कूल में आयोजित एक समारोह में पहुँचे यश चोपड़ा ने कहा, “मैं इस साल के अंत तक फ़िल्म शुरु करने जा रहा हूँ। मैं बहुत घबराया हुआ हूँ, डरा हुआ हूँ, तनाव में हूँ और उत्साहित भी हूँ। मैं आज अपनी पहली फ़िल्म से भी ज़्यादा घबराया हुआ हूँ.”

गौरतलब है कि इससे पहले 2004 में यश चोपड़ा ने वीर ज़ारा निर्देशित की थी। इस प्रेम कहानी में शाहरुख़ ख़ान और प्रीति ज़िंटा मुख्य भूमिका में थे।

यश चोपड़ा अपनी बेचैनी और उत्साह की वजह भी गिनाते हैं, “मुझ पर काफ़ी ज़िम्मेदारियाँ हैं। कई वर्ष गुज़र चुके हैं, इन कई वर्षों में कई युवा निर्देशकों ने बेहतरीन काम किया है। तो मेरे लिए काफ़ी प्रतिस्पर्धा है.”

ख़ास बात ये है कि यश चोपड़ा की उम्र 78 वर्ष हो चुकी है फिर भी वो प्रतिस्पर्धा की बात कर रहे हैं। इस पर पत्रकारों ने पूछा कि क्या वो अपनी अगली फ़िल्म नए अंदाज़ में बनाएँगे।

इस सवाल के जवाब में यश चोपड़ा कहते हैं,“मैं फ़िल्म वैसे ही बनाउँगा, जैसी फ़िल्में मैं बनाता रहा हूँ, जो फ़िल्में मुझे बनानी आती हैं.” इस फ़िल्म में संगीत देने के लिए ए आर रहमान को साइन किया गया है जबकि गीत लिखने की ज़िम्मेदारी गुलज़ार को दी गई है।

यश चोपड़ा इस फिल्म पर काम एक अगस्त से शुरु करने वाले हैं और इस फ़िल्म की शूटिंग इस साल के अंत तक शुरु होगी।

International News inextlive from World News Desk