हो सकता है कुछ भी

डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में जाना पेशेंट के लिए अब जोखिम भरा हो सकता है। यहां के डॉक्टर्स अपना काम किस लापरवाही से करते हैं इसका एक उदाहरण एक पेशेंट की जांच रिपोर्ट से पता चलता है। यहां के डॉक्टर्स ने पेशेंट के हाथ के फे्रक्चर में ही 'खेलÓ कर दिया। यहां मेडिकल करवाने पहुंचे एक पेशेंट का डॉक्टर ने गलत मेडिकल बनाकर दे दिया। बाएं हाथ की जगह पर पीडि़त के दाएं हाथ में फ्रेक्चर दिखा दिया गया। परेशान पीडि़त ने सीएमएस को लिखित में शिकायत की है।

बनाया गलत मेडिकल

नई आबादी थाना जगदीशपुरा निवासी 55 साल के शेर सिंह पुत्र चेतराम नौ जुलाई को सुबह 10:30 बजे डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में मेडिकल करवाने पहुंचे थे। शेर सिंह के बाएं हाथ की हड्डी टूटी है और काफी चोट भी आई है। मगर, यहां पर ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उसके दाएं हाथ में चोट दिखाकर मेडिकल रिपोर्ट उसे तैयार करके दे दी।

कोई एक्शन नहीं

गलत रिपोर्ट मिलने पर ट्यूजडे को एक बार फिर पीडि़त सही मेडिकल रिपोर्ट के लिए डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल पहुंचा। उनसे डॉक्टर पर लापरवाही बरतते हुए गलत मेडिकल बनवाने का आरोप लगाते हुए सीएमएस डॉ। आर्या को लिखित में शिकायत दर्ज करवाई है। इसके बाद उसका सही मेडिकल बनाकर दिया गया।

वर्जन

पीडि़त की शिकायत को देखने के बाद पता चला कि लापरवाही से गलत रिपोर्ट बन गई थी। पीडि़त को सही मेडिकल रिपोर्ट बनाकर दी जाएगी।

- डॉ। एके आर्या, सीएमएस

Report by- Aparna sharma acharya