विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह यमन से अपने नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए चलाए जा रहे व्यापक अभियान पर नजर रखने के लिए जिबूती में थे. उन्होंने बताया कि सना से निकालकर नागरिकों को ला रहे विमान को वहां हो रही बमबारी की वजह से वैकल्पिक मार्ग से लाया गया.  सिंह ने ट्वीट किया है, हम लोगों को शुरू में इजाजत देने से इंकार कर दिया गया था. इसके बाद बमबारी ने विमान को रुके रहने के लिए मजबूर कर दिया और बाद में हम लोगों को मार्ग बदलना पड़ा. उन्होंने कहा कि इस बचाव अभियान के तहत 5600 से अधिक लोगों को बाहर निकाला गया है.


केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी इस पर संतोष जताते हुए ट्वीट करके सूचना दी कि ऑपरेशन राहत पूरा हो गया है. वीके सिंह लौट रहे हैं और यमन में भारतीय अंबेसी को बंद कर दिया गया है.


बताया गया है कि सना से एयर इंडिया के तीन विशेष विमानों के जरिये बृहस्पतिवार को 630 से अधिक लोगों को लाने के साथ ही तीन अप्रैल से विमान से लोगों को बाहर निकालने का ऑपरेशन पूरा कर लिया. 140 नर्सों के समूह के आग्रह के बाद भारत ने बुधवार को लोगों को बाहर निकालने का हवाई अभियान एक दिन और बढ़ा दिया था. जनरल सिंह ने कहा कि कोई भी एयरपोर्ट पर नहीं छुटा है. यह संतोषजनक दिन रहा. 18 विशेष उड़ानों के जरिये सना से कुल 2900 भारतीयों को निकाला गया है. भारतीय पोतों ने भी 1670 लोगों को निकाला है.

Hindi News from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk