youngsters का बढ़ाया हौसला

यस, आई विल फ्लाई एंड फ्लाई। बस, यही जज्बा अपने दिल और दिमाग बनाए रहिए। जीत आपकी है, मंजिल आपकी है। करीब 40 मिनट से ज्यादा की स्पीच में काका कलाम ने यंग स्टूडेंट्स को सोशली सक्सेस का यही मूल मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि इनोवेशन ही हमारी हर प्रॉब्लम को बेहद आसानी के साथ दूर कर सकता है। मोती लाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में थर्सडे को आयोजित दसवें कंवोकेशन में बतौर चीफ गेस्ट शामिल हुए। इस प्रोग्राम में इंस्टीट्यूट के एक हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स को ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट की उपाधियां दी गई। प्रोग्राम की अध्यक्षता डॉ। वीके सारस्वत ने की। इस दौरान डाइरेक्टर सहित बड़ी तादाद में सिटी के गणमान्य लोग शामिल रहे।

 

सरस्वती वंदना के साथ हुई शुरुआत

इंस्टीट्यूट में कंवोकेशन की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ हुई। जिसके बाद डाइरेक्टर ने औपचारिक रूप से कंवोकेशन की शुरुआत की। चेयरमैन डॉ। वीके सारस्वत ने यंग टैलेंट्स को आहवान करते हुए कहा कि ज्ञान ही शक्ति है। उन्होंने कहा कि यंग और क्रिएटिव टैलेंट के पास अपने इनोवेशन से देश और सोसायटी के लिए कुछ करने का शानदार मौका है। उन्होंने इंस्टीट्यूट की फैकल्टी और स्टूडेंट्स को उनकी शानदार सफलता के लिए बधाई भी दी।

छाए रहे काका कलाम

 हर कोई डॉ। कलाम को सुनने के लिए बेताब था। इनॉगरल शुरुआत के बाद जैसे ही उन्होंने माइक संभाला पूरे ऑडिटोरियम में पिन ड्राप साइलेंस हो गया। कलाम ने यंग टेक्नोक्रेट्स के सामने एक बार फिर से इंडिया 2020 का विजन रखा। उन्होंने कहा कि रिसर्च, इनोवेशन और टेक्नोलॉजी ही न सिर्फ हमारे देश को आगे ले जाएगी, बल्कि देश के सामने जो चुनौतियां खड़ी हो रही हैं उसको भी इनोवेशन और टेक्नोलॉजी के हथियार से निपटा जा सकता है। उन्होंने यंगस्टर्स को बूस्ट अप करते हुए सूफी कवि जलालुद्दीन रूमी की आई विल फ्लाई को अपने साथ दोहरवाया।

Toppers को किया सम्मानित

इंस्टीट्यूट में अपने संक्षिप्त प्रोग्राम में डॉ। कलाम ने मंच पर इंस्टीट्यूट के करंट सेशन के टापर्स को भी मेडल व सर्टिफिकेट दिया। इसमें इंस्टीट्यूट गोल्ड मेडल के विनर बीटेक स्टूडेंट शोभित श्रीवास्तव, बीटेक फस्र्ट ईयर के प्रियांशु श्रीवास्तव, बीटेक सेकंड ईयर की तनु अग्रवाल व थर्ड ईयर के अर्चन मुडवेल शामिल रहे। फस्र्ट सेशन के बाद सेकंड सेशन में इंस्टीट्यूट के सभी ब्रांच के टापर्स को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही इंस्टीट्यूट में ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और पीएचडी डिग्री के करीब 1300 स्टूडेंट्स को डिग्री दी गई।

काका कलाम का विजन 2020 के पांच मंत्र

डॉ। कलाम ने यंग स्टूडेंट्स को पांच महत्वपूर्ण चीजें बताई, जिसके बल पर हम विजन 2020 का जो मिशन बनाया है उसको आसानी से पा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इनोवेशन, क्रिएटिविटी, कल्चर ऑफ एक्सीलेंस, कनवर्जेंस ऑफ टेक्नोलॉजी और साइंस की प्रत्यागामी है। उन्होंने कहा कि इन पांच चीजों को फॉलो करेंगे तो निश्चित तौर पर हम यूनिकनेस को अचीव कर पाएंगे। हर शब्द के साथ उन्होंने उसका सटीक एग्जाम्पल भी दिया जिसे स्टूडेंट्स द्वारा काफी पसंद किया गया।