मस्जिद पर हमले की साजिश

आईएसआईएस के आतंकी पूरी दुनिया में अपने कहर से लोगों को डराने में लगे रहते हैं। इराक और सीरिया में कब्जे के साथ ही वह दुनिया के अब दूसरे देशों पर भी अपनी नजर रखे हुए हैं। ऐसे में वह इसके लिए धमाकों व लोगों की हत्या के जरिए ही कब्जा करने की कोशिश करते हैं, लेकिन इस बार उनका ये प्लान सऊदी अरब में फेल हो गया। इस बात की घोषण कल सऊदी अरब की ओर से ही की गई है। जानकारी के मुताबिक रमजान के पवित्र महीने के दौरान इस्लामिक स्टेट के ये आतंकवादी सऊदी अरब की एक मस्जिद पर हमले की साजिश कर रहे थे। वे 26 जून को रियाद की एक मस्जिद में आत्मघाती हमला कर नमाज के दौरान एक बड़े हादसे को अंजाम देना चाहते थे। इतना ही नहीं इनके हमले के निशोन पर सुरक्षा बल, सरकारी संस्थान और एक दूतावास भी था। जहां पर ये हमले का पूरा प्लान कर चुके थे।

ज्यादातर सऊदी अरब के लोग

ऐसे में सऊदी अरब ने बड़ी ही सक्रियता के साथ उनके पूरे प्लान पर पानी फेर दिया और एक बड़ा हादसा होने से बचा लिया। इतना ही नहीं इसके साथ ही सऊदी अरब ने उनके 431 आतंकवादियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। इन आतंकवादियों की गिरफ्तारी में एक खुलासा और हुआ है। गिरफ्तार किए गए आतंकिययों में बड़ी संख्या में रहने वाले आंतकी सऊदी अरब के ही है। इसके अलावा इसमें यमन, मिस्र, जॉर्डन, अल्जीरिया, नाइजीरिया और चाड आदि देशों के आतंकी शामिल है। गौरतलब है कि वर्तमान में आईएसआईएस दुनिया में अपने आतंक को फैलाने के लिए दूसरे देशों में अपने आतंकी तैयार कर रहा है। उसके निशाने पर ज्यादातर युवा हैं।

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk