सुबह करीब नौ बजे

वनडे मैच की तैयारियों के इंचार्ज व एसीएम-1 योगेन्द्र कुमार ने बताया कि वेडनेसडे को सुबह 9 बजे के आसपास बीसीसीआई की टेक्निकल कमेटी की टीम निरीक्षण करने आने की सूचना है। कमेटी मेम्बर्स प्रो। रत्नाकर शेïट्टी और सुरुनायक के साथ बीसीसीआई सदस्य राजीव शुक्ला भी स्टेडियम में मौजूद रहेंगे। एसीएम योगेन्द्र के मुताबिक स्टेडियम का मेंटीनेंस पूरा करवाया जा चुका है। अब वनडे मैच की मेजबानी पर फैसला कमेटी के निरीक्षण के बाद ही सामने आ सकेगा।

एक दिन पहले तक

जहां तक स्टेडियम में तैयारियों की बात है तो कमेटी के इंस्पेक्शन से एक दिन पहले तक ग्रीन पार्क में रंग-रोगन व साफ-सफाई का काम चलता रहा। मीडिया सेंटर के अलावा डायरेक्ट्रेट पवेलियन में भी अच्छी तरह सफाई करवाई गई। आउटफील्ड की घास की भी प्रॉपर ट्रिमिंग करवाई गई। फायर अलार्म सिस्टम की भी टेस्टिंग हुई। पवेलियन के एंट्रेंस प्वाइंट्स पर फ्लॉवर-पॉट्स रखवाये गये। ग्रीन पार्क के क्यूरेटर शिवकुमार ने बताया कि स्टेडियम में सभी तैयारियां परफेक्ट हैं। विकेट से लेकर ड्रेसिंग रूम, मीडिया सेंटर, दर्शक दीर्घा को फिट किया जा चुका है।

वनडे का ‘डेमो’

ग्रीन पार्क में बीसीसीआई की अंडर-19 गल्र्स की सेंट्रल बोर्ड ट्रॉफी टूर्नामेंट भी चालू है। टूर्नामेंट में यूपी, एमपी, विदर्भ समेत राजस्थान की टीमों के बीच 23, 25 और 27 अक्टूबर को वनडे मैच खेले जाने हैं। 23 तारीख को एमपी और विदर्भ के बीच पहली भिड़ंत होनी है। चूंकि इसी दिन बीसीसीआई की टीम भी आ रही है। इसलिए प्लेयर्स के खेलते के दौरान विकेट का रिस्पांस, आउटफील्ड की हालत समेत अन्य अहम टेक्निकल पहलुओं को ज्यादा अच्छी तरह समझा जा सकेगा। या यूं कहा जाए कि यह वनडे मैच बीसीसीआई टीम के लिए एक तरह का डेमो होगा, जिसे ऑब्जर्व करके वो अपना डिसीजन लेंगे।