prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ:  यह खबर शाम सात बजे जैसे ही सोशल मीडिया के जरिए वायरल होना शुरू हुई, एक बारगी तो किसी को विश्वास ही नहीं हुआ लेकिन कई पोर्टलों पर दिखाते ही प्रयागराज में भूचाल आ गया. हर कोई अपने-अपने स्तर से इस अप्रत्याशित खबर की ज्यादा से ज्यादा जानकारी लेने के लिए प्रयास करने लगा. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेन्द्र गिरि ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि मारपीट के आरोप में योग गुरु आनंद गिरि को सिडनी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

पीठ थपथपाने से बिगड़ी बात
परिषद अध्यक्ष नरेन्द्र गिरि ने बताया कि एक धार्मिक आयोजन में योग गुरु ने आशीर्वाद के रूप में महिलाओं की पीठ थपथपाई थी. जिसका महिलाओं द्वारा विरोध किया गया. उसके बाद योग गुरु के समर्थकों से महिलाओं की मारपीट हो गई. इस प्रकरण में महिलाओं ने योग गुरु आनंद गिरि के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्हें गिरफ्तार किया गया है. परिषद के अध्यक्ष श्री गिरि ने बताया कि उन्हें पुलिस कस्टडी में दो दिन के लिए रखा गया है. बुधवार तक योग गुरू की रिहाई होने की संभावना है.