--रिम्स में खुलेआम घूमने, मंदिर में पूजा करने सहित कई तथ्य सामने आने के बाद रिम्स प्रबंधन ने की कार्रवाई

---------

रांची : रिम्स में 28 दिनों से हर्निया के ऑपरेशन के नाम पर भर्ती झारखंड के पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव की रिम्स में खुलेआम टहलती तस्वीर सामने आने के बाद रिम्स प्रबंधन ने बुधवार को उन्हें कैदी वार्ड में डाल दिया है। वे 28 दिन पहले केंद्रीय कारा दुमका से इलाज के नाम पर रिम्स लाए गए थे लेकिन अब तक उनका ऑपरेशन नहीं हुआ है। यहां प्रतिदिन सुबह छह बजे से नौ बजे तक रिम्स परिसर में टहलने, वहां के मंदिर में पूजा करने आदि की बात सामने आ रही थी। मंगलवार को भी वे रिम्स में घूम रहे थे कि उनकी तस्वीर वायरल हो गई थी, जिसके बाद यह कार्रवाई हुई। रिम्स के अधीक्षक डॉ। विवेक कश्यप ने बताया कि दैनिक जागरण में पूर्व मंत्री योगेंद्र साव को घूमते हुए फोटो प्रकाशित हुई थी। इसे देखते हुए सुरक्षा के ख्याल से उन्हें कैदी वार्ड में डाला गया है। पहले उन्हें सर्जरी विभाग में डॉ.विनोद कुमार की देखरेख में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा था। सूचना यह भी थी कि वे रिम्स में खुलेआम सबसे मिल रहे थे और मोबाइल पर भी खूब बातें कर रहे थे।

आ‌र्म्स एक्ट सहित दो दर्जन मामलों के आरोपी

पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव हजारीबाग के बड़गांव थाने से आ‌र्म्स एक्ट सहित करीब दो दर्जन से अधिक कांडों में आरोपित हैं। रिम्स में उनका ज्यादा समय दरबार लगाने में गुजर रहा था। मंगलवार को भी पूर्व मंत्री रिम्स परिसर में टहलते मिले थे। बिना किसी सुरक्षा के पूर्व मंत्री ने रिम्स परिसर स्थित बजरंगबली मंदिर में पूजा की और परिसर में घूमे लेकिन उनकी तस्वीर कैमरे में कैद हो गई। सुरक्षा कारणों से ही दो माह पूर्व योगेंद्र साव के हजारीबाग स्थित केंद्रीय कारा से दुमका भेजा गया था। हजारीबाग जेल में छापेमारी के दौरान उनके सेल से मोबाइल व सिमकार्ड भी बरामद हुए थे। इस मामले में साव पर एक और मामला हजारीबाग के सदर थाने में दर्ज है। इसके बाद ही न्यायालय के आदेश पर उन्हें केंद्रीय कारा दुमका में शिफ्ट कर दिया गया था।