- सीएम योगी आदित्यनाथ का फेसबुक पेज टॉप रैंक पर

 

- दूसरे नंबर पर राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया

 

- सबसे पॉपुलर सांसदों में पीएम मोदी और सचिन तेंदुलकर

 

lucknow@inext.co.in

ट्विटर पर भी खासे लोकप्रिय

फेसबुक ही नहीं, सीएम योगी ट्विटर पर भी खासे लोकप्रिय हैं। ट्विटर पर उनके 2.5 मिलियन फॉलोवर्स हैं, हालांकि यहां पर वसुंधरा राजे सिंधिया उनसे आगे हैं। वसुंधरा राजे के 3.3 मिलियन फॉलोवर्स हैं जबकि विजय रूपाणी के 2.1 मिलियन फॉलोवर्स है। उल्लेखनीय है कि योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद उनके ट्विटर एकाउंट में खासा फेरबदल किया गया था। इसके महज चार महीने के भीतर ही उनके फॉलोवर्स की संख्या एक मिलियन फॉलोवर्स का आंकड़ा पार कर चुकी थी। वहीं सीएम ऑफिस यूपी के भी सारे पुराने टवीट्स डिलीट कर दिए गये थे। मालूम हो कि सोशल मीडिया पर सीएम योगी के फॉलोवर्स की संख्या इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि राज्य सरकार द्वारा लिये जाने वाले फैसलों को लगातार इसमें पोस्ट किया जाता है। इससे बेहद कम समय और वक्त में प्रदेश भर में फैसलों की जानकारी पहुंचती है।

 

मोदी सबसे पॉपुलर एमपी

फेसबुक द्वारा जारी एक स्टेटमेंट के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी देश के सबसे पॉपुलर एमपी हैं। इस फेहरिस्त में 'क्रिकेट के भगवान' राज्यसभा सांसद सचिन तेंदुलकर का दूसरा नंबर है। भारतीय जनता पार्टी का देश की सबसे पॉपुलर पार्टी का तमगा बरकरार है जबकि अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी को आम आदमी ने पछाड़ कर तीसरे नंबर पर धकेल दिया है। इसी तरह प्राइम मिनिस्टर ऑफिस (पीएमओ इंडिया) फेसबुक पर सबसे ज्यादा पॉपुलर है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दूसरे स्थान पर हैं। वहीं विदेश मंत्रालय का फेसबुक पेज बाकी मंत्रालयों को लगातार मात दे रहा है।

 

फैक्ट फाइल

- 54,63,376 फॉलोवर्स हैं सीएम योगी के फेसबुक पेज के

- 2.5 मिलियन फॉलोवर्स हैं सीएम योगी के ट्विटर एकाउंट के

- 10,70,413 फॉलोवर्स हैं चीफ मिनिस्टर ऑफिस यूपी के फेसबुक पेज के

- 2.3 मिलियन फॉलोवर्स हैं सीएम ऑफिस जीओयूपी के ट्विटर एकाउंट के

National News inextlive from India News Desk