-कभी फाइल तो कभी गमछे से सिर छिपाते नजर आए सीएम

ALLAHABAD: पुलिस और प्रशासन सीएम से सहमा था तो खुद योगी आदित्यनाथ इलाहाबादी गर्मी से परेशान हो गए। कुंभ की तैयारियों के स्थलीय निरीक्षण के दौरान उनको धूप में कई बार अपने सिर को फाइल तो कभी भगवा गमछे से छिपाना पड़ा। उनके साथ बाकी मंत्री भी पसीना बहाते नजर आए। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की सांसें फूली रहीं। सीएम को दौरे को देखते हुए इलाज के एक्स्ट्रा इंतजाम किए गए थे।

शाही स्नान की तिथियों की हुई घोषणा

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरि व महामंत्री हरी गिरि के अनुमोदन के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने सर्किट हाउस में स्वास्ति वाचन और जयघोष के बीच आगामी कुंभ मेले के दौरान शाही स्नान की तिथियों की घोषणा की। पहला शाही स्नान 15 जनवरी, मकर संक्रांति को, दूसरा शाही स्नान, चार फरवरी को मौनी अमावस्या पर और तीसरा शाही स्नान 10 फरवरी, बसंत पंचमी पर होगा। वहीं 21 जनवरी को पौष पूर्णिमा, 19 फरवरी को माघी पूर्णिमा और चार मार्च को महाशिवरात्रि पर अन्य स्नान होंगे।