आधार से जुड़ेंगी सरकारी सुविधाएं

सरकारी योजनाओं के तहत मिलने वाले अनुदान, सब्सिडी, सेवाएं, मजदूरी इत्यादि में भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए इसे आधार से जोडऩे के लिए भाजपा सरकार ने बुधवार को विधानसभा में उप्र आधार (वित्तीय और अन्य सहायिकियों, प्रसुविधाओं और सेवाओं का लक्ष्यित परिदान) विधेयक, 2017 पेश किया है। इस दौरान काबीना मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि सरकारी सुविधाओं को आधार से जोडऩे का कानून लाकर राज्य सरकार इसमें बिचौलियों का हस्तक्षेप खत्म करना चाहती है। अब सरकारी योजनाओं के तहत मिलने वाला शत प्रतिशत पैसा सीधे लाभार्थी को मिल सकेगा।    

प्रदूषण कम करने के उठाएंगे ठोस कदम

विधानसभा में सपा सदस्य नितिन अग्रवाल द्वारा प्रदेश में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य सरकार प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को चरणबद्ध तरीके से हटाने जा रही है। प्रदूषण की समस्या एक दिन में नहीं बढ़ी है। सबसे पहले गाजियाबाद में लोगों को सांस लेने और आंखों में जलन की समस्या सामने आई, जिसके बाद एहतियाती कदम उठाए गये। हमने पराली जलाने और बड़े कॉमर्शियल वाहनों पर रोक लगाई। हमारे साथ एनजीटी भी इसे लेकर चिंतित है। इससे निपटने को व्यापक जागरुकता की भी आवश्यकता है। हमने भारत सरकार को चार बायो डीजल संयंत्र लगाने का प्रस्ताव भेजा है। हम किसानों से पराली भी खरीदेंगे ताकि उनकी आय में इजाफा हो। सरकार इस बाबत ठोस कदम उठाने से पीछे नहीं हटेगी।

सपा ने किया बहिष्कार

आलू किसानों की समस्याओं को लेकर विधानसभा में सपा सदस्यों ने जमकर हंगामा किया। दरअसल सपा सदस्य किसानों का आलू बर्बाद होने पर उन्हें मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। इस बाबत सरकार द्वारा ठोस आश्वासन न दिए जाने से नाराज सपा सदस्यों ने सदन का बहिर्गमन कर दिया। नेता विरोधी दल राम गोविंद चौधरी ने कहा कि वर्तमान सरकार ने नाममात्र का आलू खरीदा है। खरीदार न मिलने से उनका आलू कोल्ड स्टोरेज में सड़ रहा है। यह सरकार किसान विरोधी है।  

गलत जानकारी देने वाले अधिकारी होंगे तलब

सदन को गलत जानकारी देने वाले अधिकारियों को तलब कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बुधवार को बसपा सदस्य सुखदेव राजभर ने यह मामला सदन में उठाया। इस पर नेता विरोधी दल रामगोविंद चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार अधिकारियों को गलत सूचना देने पर फटकार लगाए। दरअसल अधिकारी सही जवाब देने को लेकर गंभीर नहीं हैं। इस पर विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कहा कि कोई सूचना सही न हो तो आप मुझे या संसदीय कार्यमंत्री को पत्र लिख सकते हैं। वहीं विपक्ष की मांग पर विधानसभा अध्यक्ष ने सरकार को कार्रवाई के निर्देश भी दिए।

गड्ढामुक्त सड़कों की जिलेवार बुकलेट

प्रदेश में गड्ढामुक्त सड़कों को लेकर चले अभियान को सपा सदस्य नितिन अग्रवाल द्वारा पूछे गये सवाल पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आगामी 22 दिसंबर तक सड़कों के रखरखाव की विधानसभा क्षेत्रवार जानकारियां बुकलेट के माध्यम से सरकार उपलब्ध कराने जा रही है। उन्होंने कहा कि पहली बार बड़े पैमाने पर सड़कें बनाने की भाजपा सरकार तैयारी कर चुकी है। हमारी सड़कें ऐसी होंगी कि बाकी राज्यों के लिए मिसाल होंगी।

पूर्वांचल फिर बनेगा चीनी का कटोरा

विधानसभा में गन्ना राज्यमंत्री सुरेश राणा ने पूर्वी उत्तर प्रदेश की बंद चीनी मिलों को शीघ्र आरंभ कराने के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि योगी सरकार पूर्वांचल को दोबारा चीनी का कटोरा बनाने को संकल्पित है। हमने कई बंद पड़ी चीनी मिलें शुरू कराई हैं जिनसे बड़े पैमाने पर किसानों को फायदा होने के साथ रोजगार के अवसर भी बढ़े हैं।

National News inextlive from India News Desk