अभिषेक पाठक बने लखनऊ के एसडीएम

इसी तरह वाराणसी नगर निगम में तैनात सहायक नगर आयुक्त प्रकाश चंद्र को आजमगढ़ तथा अभिषेक पाठक को लखनऊ, गाजियाबाद नगर निगम में तैनात प्रसून द्विवेदी को गौतमबुद्धनगर तथा प्रशांत तिवारी को गाजियाबाद, अलीगढ़ नगर निगम में तैनात विकास कश्यप को जालौन तथा संदीप कुमार वर्मा को चित्रकूट, लखनऊ नगर निगम में तैनात विधेश को ललितपुर तथा अजय कुमार राय को लखनऊ, मुरादाबाद नगर निगम में तैनात कुमार धर्मेंद्र को मुज्जफरनगर, फैजाबाद नगर निगम में तैनात यमुनाधर चौहान को संत रविदास नगर, मुरादाबाद नगर निगम में तैनात गजेंद्र कुमार को बिजनौर, झांसी नगर निगम में तैनात सुरेश कुमार पाल को हमीरपुर, बरेली नगर निगम में तैनात दिग्विजय प्रताप सिंह को हरदोई का एसडीएम बनाया गया है। इसके अलावा मुरादाबाद में एसडीएम आशीष कुमार मिश्रा को गेल इंडिया लिमिटेड का सक्षम प्राधिकारी बनाया गया है। जबकि बरेली में सहायक नगर आयुक्त के पद पर भेजे जा रहे शशि भूषण राय का तबादला आदेश निरस्त कर दिया गया है।

कई एसडीएम इधर से उधर

मुज्जफरनगर में तैनात एसडीएम राम अवतार गुप्ता को कासगंज भेजा गया है। इसी तरह किशोर गुप्ता को बलरामपुर से बदायूं, गिरिजेश कुमार चौधरी को फैजाबाद से अमेठी, रामशंकर प्रथम को चित्रकूट से अंबेडकरनगर, प्रमोद कुमार तिवारी को फैजाबाद से कुशीनगर, अशोक प्रताप सिंह को हरदोई से मैनपुरी, माया शंकर यादव को लखीमपुर-भीरी से गोण्डा, अयोध्या प्रसाद को जौनपुर से इलाहाबाद, ओमप्रकाश गुप्ता को हरदोई से कन्नौज, मोतीलाल यादव को अमेठी से जौनपुर, बाबूराम को बलिया से संतकबीरनगर, गंभीर सिंह को अमरोहा से बलिया, ज्ञानेश्वर प्रसाद को महराजगंज से झांसी भेजा गया है।

National News inextlive from India News Desk