- अयोध्या और गोण्डा से होगी प्रचार अभियान की शुरुआत

LUCKNOW :

सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार से निकाय चुनाव में पार्टी के प्रचार अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं। सबसे पहले वह अयोध्या, गोण्डा और बहराइच में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जनता से वोट देने की अपील करेंगे। इसके बाद प्रदेश के कई शहरों में उनका प्रचार अभियान जारी रहेगा। सीएम कार्यालय ने उनका 27 नवंबर तक प्रचार अभियान का कार्यक्रम जारी कर दिया है।

बुधवार को कानपुर में करेंगे प्रचार

कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री बुधवार को कानपुर नगर निगम चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा करेंगे। इसके बाद 16 नवंबर को उनका अलीगढ़, मथुरा और आगरा जाने का कार्यक्रम है। इसी तरह 17 नवंबर को वे इलाहाबाद में प्रचार करने के बाद दिल्ली चले जाएंगे। इसके अगले दिन वे मुजफ्फरनगर, मेरठ और गाजियाबाद में प्रचार अभियान के बाद लखनऊ वापस आ जाएंगे। आगामी 19 नवंबर को मुख्यमंत्री आजमगढ़, गाजीपुर और देवरिया जाएंगे तो इसके अगले दिन बलरामपुर, बस्ती और अपने गृह जनपद गोरखपुर मे लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट मांगेंगे। तत्पश्चात 21 नवंबर को गोरखपुर से जौनपुर, बलिया और मऊ में प्रचार के बाद वह वापस गोरखपुर आकर रात्रि प्रवास करेंगे। वहीं 22 नवंबर को वाराणसी में प्रचार के बाद वह वापस राजधानी आ जाएंगे। इसके अगले दिन मुख्यमंत्री का शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज और फिरोजाबाद जाने का कार्यक्रम है। फिरोजाबाद मे रात्रि विश्राम के बाद वह अगले दिन झांसी, फतेहपुर और राजधानी में प्रचार करेंगे। वहीं 25 नवंबर को बाराबंकी, लखीमपुर, बरेली और 26 नवंबर को मुरादाबाद, सहारनपुर जाने का कार्यक्रम है.अंतिम दिन 27 नवंबर को योगी कुशीनगर और महराजगंज में प्रचार करेंगे। इस दौरान कई शहरों में दोनों डिप्टी सीएम भी उनके साथ रहेंगे।