अब काम आएगा यह मैसेंजर
आमतौर पर देखा जाता था कि, कई यूजर्स फेसबुक मैसेंजर एप को अनावश्यक समझते थे। लेकिन कंपनी ने इसमें बड़ा बदलाव करते हुए इसे अब काफी महत्वपूर्ण बना दिया है। ऐसे में जो यूजर्स फेसबुक एकाउंट नहीं रखते हैं, उनके लिए यह काफी सुविधाजनक साबित हो सकता है। कंपनी के मुताबिक, मैसेंजर का यह नया फीचर अभी सभी यूजर्स को उपलब्ध नहीं हो पाएगा। फिलहाल इसे यूएस, कनाडा, पेरू और वेनेजुएला के यूजर्स ही इस्तेमाल कर सकेंगे।

जानें कैसे करेगा काम
रिपोर्ट के अनुसार, फेसबुक मैसेंजर एप को इस्तेमाल करने के लिए फोन नंबर की जरूरत पड़ेगी। मैसेजिंग एप को ओपन करते ही इसमें 'Not on Facebook' का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्िलक करने के बाद आपसे नाम और फोन नंबर पूछा जाएगा। जैसे ही यूजर्स इसमें इंटर करेगा, तुरंत ही यह खुल जाएगा। इसमें आप फोटो, वीडियो भी आसानी से शेयर कर सकते हैं। इसके अलावा ग्रुप चैटिंग से लेकर वीडियो कॉलिंग की भी सुविधा उपलब्ध होगी। एंड्रायड यूजर्स इसे गूगल प्ले स्टोर और आईओएस यूजर्स एप स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk