बिजली विभाग में भ्रष्टाचार की शिकायतों पर कार्रवाई के डीएम ने दिए आदेश

ALLAHABAD: बिजली विभाग में दलालों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित रहेगा। कोई दलाल किसी कर्मचारी या अधिकारी पर काम का दबाव डालता है तो उसके खिलाफ तत्काल टोल फ्री नंबर पर शिकायत की जाए। पब्लिक भी ऐसा कर सकती है। विभागीय टोल फ्री नंबर 1912 जारी किया गया है। यह बात डीएम सुहास एलवाई ने गुरुवार को बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान कही।

चंदा लेकर बदला तो खैर नही

डीएम ने चंदा लेकर खराब ट्रांसफारमर बदले जाने की शिकायतों को भी गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों की मैं स्वयं जांच कराकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई करुंगा। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया पूरी तरह नि:शुल्क है और तय समय के भीतर खराब ट्रांसफारमर को बदल दिया जाना चाहिए। डीएम अपने कैंप कार्यालय में बिजली विभाग के अधीक्षण अभियन्ता, अधिशाषी अभियन्ता तथा सहायक अभियन्ता आदि के साथ बैठक कर रहे थे। कहाकि, शिकायतों को पेंडिंग नही रखा जाए। किसी मामले में बिजली विभाग के लापरवाही सामने आती है तो सम्बन्धित लोगों पर सख्त कार्रवाही की जाएगी।