बंद हो जाएगा डिब्बा


You have only five days



 Allahabad: केबिल ऑपरेटर से लेकर केवाईसी फॉर्म नहीं भरा है तो अब भी मौका है। 20 से पहले इसे भरकर जमा कर दीजिए नहीं तो अभी तो थोड़ा बहुत देखने को मिल जा रहा है, संभव है 20 सितंबर के बाद कुछ भी देखने को न मिले। इस बार डेट एक्सडेंट किए जाने के चांसेज भी कम हैं.

आपस की रार बढ़ाएगी मुश्किलें 

केबल प्रसारण के लिए जरूरी केवाईसी फॉर्म को भरने में सबसे बड़ी मुश्किल केबल ऑपरेटर और एमएसओ के बीच रार है। केबल ऑपरेटर व एमएसओ चैनल्स के पेमेंट को लेकर आमने-सामने हैं। इससे सिटी के कई एरिया में केबल को लेकर दूसरी प्रॉब्लम्स भी पब्लिक को झेलनी पड़ रही है। कई दिन तो पीक ऑवर्स में भी टीवी पर कुछ भी आना बंद हो जाता है.

Peak hour में सबसे अधिक समस्या 

सेट टॉप बाक्स लगने के बाद लोगों को उम्मीद थी कि अब उन्हें बेहतर क्वालिटी मिलेगी। लेकिन, इन दिनों सिटी के कुछ एरिया में केबल पर हो रहे प्रसारण को देखकर ऐसा नहीं लगता। कई दिनों से कुछ एरिया में पीक ऑवर्स में ही केबल का प्रसारण अचानक बंद हो जाता है। कभी-कभी रुक-रुक कर प्रसारण होता है। प्राइम टाइम खत्म होने पर प्रसारण ठीक हो जाता है। वैसे मनोरंजन कर इंस्पेक्टर अरविन्द ने इस तरह की किसी शिकायत से इंकार किया है। केबल ऑपरेटर व एमएसओ के बीच चल रही रार को कम करने के लिए मनोरंजन विभाग ने 24 सितंबर को दोनों को साथ बैठाने का फैसला लिया है। ताकि किसी भी हाल में पब्लिक को सफर न करना पड़े। इसके साथ ही पेमेंट न जमा होने पर पहले नोटिस देने और जवाब न मिलने पर कनेक्शन काटने की व्यवस्था बनाई जा रही है.

केबल ऑपरेटर व एमएसओ के बीच चल रही रार को कम करने के लिए मनोरंजन विभाग ने 24 सितंबर को दोनों को साथ बैठाने का फैसला लिया है। ताकि किसी भी हाल में पब्लिक को सफर न करना पड़े. 

अरविन्द, मनोरंजन कर इंस्पेक्टर 
आपस की रार बढ़ाएगी मुश्किलें 

केबल प्रसारण के लिए जरूरी केवाईसी फॉर्म को भरने में सबसे बड़ी मुश्किल केबल ऑपरेटर और एमएसओ के बीच रार है। केबल ऑपरेटर व एमएसओ चैनल्स के पेमेंट को लेकर आमने-सामने हैं। इससे सिटी के कई एरिया में केबल को लेकर दूसरी प्रॉब्लम्स भी पब्लिक को झेलनी पड़ रही है। कई दिन तो पीक ऑवर्स में भी टीवी पर कुछ भी आना बंद हो जाता है.

Peak hour में सबसे अधिक समस्या 

सेट टॉप बाक्स लगने के बाद लोगों को उम्मीद थी कि अब उन्हें बेहतर क्वालिटी मिलेगी। लेकिन, इन दिनों सिटी के कुछ एरिया में केबल पर हो रहे प्रसारण को देखकर ऐसा नहीं लगता। कई दिनों से कुछ एरिया में पीक ऑवर्स में ही केबल का प्रसारण अचानक बंद हो जाता है। कभी-कभी रुक-रुक कर प्रसारण होता है। प्राइम टाइम खत्म होने पर प्रसारण ठीक हो जाता है। वैसे मनोरंजन कर इंस्पेक्टर अरविन्द ने इस तरह की किसी शिकायत से इंकार किया है। केबल ऑपरेटर व एमएसओ के बीच चल रही रार को कम करने के लिए मनोरंजन विभाग ने 24 सितंबर को दोनों को साथ बैठाने का फैसला लिया है। ताकि किसी भी हाल में पब्लिक को सफर न करना पड़े। इसके साथ ही पेमेंट न जमा होने पर पहले नोटिस देने और जवाब न मिलने पर कनेक्शन काटने की व्यवस्था बनाई जा रही है.

केबल ऑपरेटर व एमएसओ के बीच चल रही रार को कम करने के लिए मनोरंजन विभाग ने 24 सितंबर को दोनों को साथ बैठाने का फैसला लिया है। ताकि किसी भी हाल में पब्लिक को सफर न करना पड़े. 

अरविन्द, मनोरंजन कर इंस्पेक्टर