शाकाहारी को मिलेगा गोल्ड मेडल

पुणे की सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी ने हाल ही में एक सर्कुलर जारी किया है जिसमें 1 या 2 नहीं बल्कि 10 शर्तें रखी गईं हैं। उन्हीं में से एक शर्त है शाकाहारी होने पर गोल्ड मेडल देने की। शर्त के अनुसार छात्र का पूरी तरह से शाकाहारी होना जरूरी है। साथ ही वो योगा करता हो। हर तरह के नशे से दूर रहता हो। यहां  मांसाहारी या शाकाहारी होना ही गोल्ड मेडल के लिए छात्र की योग्यता साबित करेगा।

सिर्फ शाकाहारी को मिलेगा गोल्‍ड मेडल,जानें देश के कुछ विश्‍वविद्यालयों के अजीबोगरीब नियम

सेंट जेवियर्स कॉलेज, मुंबई : फटी जींस पहनने पर बैन

गरीब लोगों का मजाक उड़ाती है फटी जींस मुंबई का सेंट जेवियर्स कॉलेज तब सुर्खियों में आ गया था जब उसने कॉलेज कैंपस में छात्रों के फटी जींस पहनने पर रोक लगा दी थी और तर्क दिया था कि कटी-फटी जींस पहनना गरीब लोगों का मजाक उड़ाने के बराबर है। उस फरमान पर छात्रों ने तो नाराजगी जताई थी। इसके अलावा कॉलेज में पहले से ही ड्रेस कोड लागू था जिसके अंतर्गर्त शॉर्ट्स और स्लीवलेस टॉप कैंपस में पहनना मना था।

सिर्फ शाकाहारी को मिलेगा गोल्‍ड मेडल,जानें देश के कुछ विश्‍वविद्यालयों के अजीबोगरीब नियम

इंजीनियरिंंग कॉलेज, चेन्नई : लड़के-लड़कियां अलग बैठेंं

चेन्नई के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एक अजीबोगरीब नियम है कि वहां लड़के और लड़कियां क्लासेस में अलग-अलग बैठेंगे। यहां तक कि बसों में भी वो साथ नहीं बैठेंगे। बल्कि कुछ कॉलेज तो चेन्नई में ऐसे हैं जहां लड़के और लड़कियों के लिए अलग-अलग सीढ़ियां हैं। यहां ये नियम इसलिये लागू है क्योंकि साथ रहने पर उनका मन पढ़ाई से भटक सकता है।

सिर्फ शाकाहारी को मिलेगा गोल्‍ड मेडल,जानें देश के कुछ विश्‍वविद्यालयों के अजीबोगरीब नियम

आरएमडी कॉलेज, चेन्नई : से नो जींस टी-शर्ट

चेन्नई के ही आरएमडी कॉलेज में एक लेक्चरर को सिर्फ इसलिए कॉलेज आने से रोक दिया गया था कि वो जींस पहनकर आया था। हरियाणा के एक कॉलेज में कुछ ऐसी छात्राओं पर जुर्माना लगा दिया गया था जो कॉलेज में टी-शर्ट और जींस पहनकर आईं थीं। यहां जींस और टी-शर्ट पहनने पर बैन है।

सिर्फ शाकाहारी को मिलेगा गोल्‍ड मेडल,जानें देश के कुछ विश्‍वविद्यालयों के अजीबोगरीब नियम

पानीमलार इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, तमिलनाडु : फोन पर रोमांटिक रिंंगटोन नहीं 

तमिलनाडु के पानीमलार इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में नियम है कि छात्र अपने फोन में रोमांटिक रिंगटोन नहीं लगा सकते। अगर गलती से भी लगा ली, तो समझो उसकी खैर नहीं। कॉलेज में माना जाता है कि अगर रोमांटिक रिंगटोन लगाने से रोमांटिक फीलिंग जाग सकती हैं और ये छात्रों के लिए सही नहीं है।

सिर्फ शाकाहारी को मिलेगा गोल्‍ड मेडल,जानें देश के कुछ विश्‍वविद्यालयों के अजीबोगरीब नियम

कर्नाटक यूनिवर्सिटी के चन्नम्मा लेडीज हॉस्टल : सिर्फ दूरदर्शन देखें लड़कियां

कर्नाटक यूनिवर्सिटी के चन्नम्मा लेडीज हॉस्टल में लड़कियां सिर्फ दूरदर्शन चैनल ही देख सकतीं है। बाकी चैनल उनके लिए बैन हैं। यह नियम उनकी पढ़ाई के लिये बनाया गया है। अन्य चैनल देखने से पढाई से उनका मन भटक सकता है।

सिर्फ शाकाहारी को मिलेगा गोल्‍ड मेडल,जानें देश के कुछ विश्‍वविद्यालयों के अजीबोगरीब नियम

तेलंगाना सरकार का फरमान : महिला कॉलेज में कुंवारी लड़कियां ही ले सकेंगीं एडमिशन

तेलंगाना सरकार ने सामाजिक कल्याण आवासीय महिला कॉलेजों में एडमिशन के लिए एक अजीबोगरीब फरमान जारी किया है। इस तु्गलकी फरमान के मुताबिक इन कॉलेजों में केवल कुंवारी लड़कियों को ही एडमिशन मिल सकता है। इस नियम के पीछे सरकार ने दलील दी है कि शादीशुदा महिललाओं के कॉलेज में होने से कुंवारी लड़कियों का ध्यान भटकता है। साल 2017-18 के लिए नामांकन संबंधी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि बीए, बीकॉम और बीएससी में प्रथम वर्ष के लिए कुंवारी लड़कियों के लिए आवेदन आमंत्रित किया जाता है।

सिर्फ शाकाहारी को मिलेगा गोल्‍ड मेडल,जानें देश के कुछ विश्‍वविद्यालयों के अजीबोगरीब नियम

National News inextlive from India News Desk