नेट पर अवलेबल हैं कई वेबसाइट्स

लखनऊ साइबर क्राइम सेल से जुड़े साइबर एक्सपर्ट सचिन गुप्ता ने बताया कि इस वक्त नेट पर फेक नाम और आईडी से मेल भेजने की फैसिलिटी वाली करीब 50 से ज्यादा वेबसाइट्स अवलेबल हैंजालसाज इसका सबसे ज्यादा फायदा उठा रहे हैं और इसी के जरिये वे मेल भेजकर अब तक लाखों लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना चुके हैं

नेशनल सिक्योरिटी के लिये खतरा

यह वेबसाइट्स नेशनल सिक्योरिटी के लिये खतरा साबित हो सकती हैंफर्ज कीजिये कि अगर किसी शरारती तत्व ने इन वेबसाइट्स का इस्तेमाल कर कोई अफवाह फैलानी शुरू कर दी तो उस पर कंट्रोल करना आसान नहीं होगाइसके अलावा साइबर क्राइम से अनजान लोगों के लिये इस तरह की वेबसाइट्स खतरा साबित हो सकती हैंफॉरेन कंट्रीज से गवर्न हो रही इन वेबसाइट्स से मेल भेजने वाले का न तो नाम सामने आ पाता है और न ही उसके बारे में कोई जानकारी मिल पाती हैऐसे में जालसाजों और क्रिमिनल्स के लिये यह वेबसाइट्स आसान औजार साबित हो रही हैंपर, लंबे समय से चल रहे इस फर्जीवाड़े पर किसी सिक्योरिटी एजेंसी की नजर अब तक नहीं पड़ी

ठगे जा चुके हैं यंगस्टर्स

पिछले साल ऐसा ही एक मामला साइबर क्राइम सेल के सामने आया था, जिसमें हजारों यंगस्टर्स के पास मल्टीनेशनल सॉफ्टवेयर कंपनी की ओर से मेल आयामेल में उन यंगस्टर्स को बताया गया था कि उन्हें कंपनी में साफ्टवेयर इंजीनियर की पोस्ट पर सेलेक्ट कर लिया गया है और वह इसमें दिये गये अकाउंट नंबर में 10 हजार रुपये जमा करके गुडग़ांव स्थित कंपनी के ऑफिस से ज्वाइनिंग लेटर ले सकते हैंकरीब 100 यंगस्टर्स ने इस मेल पर विश्वास करके दिये गये अकाउंट नंबर में रुपये जमा कर दिये और ज्वाइनिंग लेटर लेने के लिये कंपनी के ऑफिस जा पहुंचेजहां पहुंचने पर पता चला कि कंपनी की ओर से उन्हें कोई मेल नहीं भेजा गया और उन्हें किसी जालसाज ने ठगी का शिकार बना डाला था

बरतें सावधानी

साइबर एक्सपर्ट सचिन गुप्ता ने बताया कि इस तरह के मेल की हकीकत जांचने के लिये मेल के हेडर में जाना चाहियेवहां पहुंचने पर यूजर को मैसेज आईडी की जांच करनी चाहिये कि असल में इनबॉक्स में दिख रही मेल आईडी और मैसेज आईडी समान हैं या नहींअगर इनमें समानता नहीं है तो समझिये कोई जालसाज आपको शिकार बनाने की कोशिश कर रहा है