व्यापारी से लूटे 5 लाख

एसएसपी आकाश कुलहरि ने बताया कि 21 दिसंबर को धान व्यापारी जमाल अहमद के साथ हुई पांच लाख की लूट हुई थी। इस केस में टीम ने देवरनिया पुलिस के साथ मिलकर जमाल के ड्राइवर तौसीफ से पूछताछ की तो उसने सारा राज खोल दिया। उसने वारदात में शामिल अपने दोस्त का नाम बताया। पुलिस की पूछताछ में उसने भी अपने दो दोस्तों के इसमें शामिल होने के बारे में बताया।

ड्राइवर के मन में आया था लालच

आरोपी ड्राइवर ने बताया कि जमाल का एक्सीडेंट हो गया था जिसके चलते वह दो महीने से स्कॉर्पियो से चल रहे थे, जिसे वह ड्राइव करता था। जमाल डेली लाखों रुपये अपने साथ लेकर जाता था। इतने रुपए देखने के चलते उसे लालच आ गया। दोनों ने मिलकर लूट की प्लानिंग रच डाली। इसमें दो और लोगों को शामिल किया।

मिर्च झोंक लूटे रुपए

प्लानिंग के तहत तौसीफ ने खुद की आंखों में मिर्च डालने की बात दोस्तों से कही। तीनों ने मिलकर नैनीताल रोड पर वापस लौटते वक्त व्यापारी को लूट लिया। सभी ने इस लूटे गए 5.90 लाख रुपए एक टेंट शॉप में छुपा दिया। इन रुपयों से ड्राइवर ने स्कॉर्पियो के पैसे चुकाए, दूसरे दोस्त ने एक पुरानी ऑल्टो कार और एक बाइक खरीद ली।