पांच दिनों में सोना गिरा 2721 रुपए

ऐसा लगता है कि सोने का बुलबुला फूट रहा हैकेवल पांच दिनों में ही सोने के रेट में 2721 रुपए की कमी आ चुकी हैअंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें 4 फीसदी से च्यादा गिर चुकी हैंभारत में सोने और चांदी कीमतें 3.5 तक गिर चुकी हैंब्रजवासी बुलियन के पंकज अग्रवाल ने बताया कि यह गिरावट उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद है जो सोने में इन्वेस्ट करना चाह रहे हैंसाथ ही जिन घरों में शादी हैं वह भी इसी समय सोने की खरीदारी कर रहे हैंलखनऊ शहर में रोज करीब 20 करोड़ का कारोबार होता है जो कि अब 40 करोड़ रुपए पहुंच चुका है

2011 के बाद पहुंचा ऐसा भाव

सोने के थोक विक्रेता लोकेश अग्रवाल ने बताया कि 2011 के बाद सोने का भाव यहां पहुंचा हैलगातार सोने में ऐसी गिरावट आज तक नहीं हुई हैनिवेशकों की लॉटरी निकल गई हैदुकानों पर भीड़ लगी है

मंदडिय़ों के सौदों में इजाफा

वायदा बाजार में एमसीएक्स पर कारोबारियों को गिरावट नजर आ रही हैएमसीएक्स पर पिछले दो दिनों में ओपन इंटरेस्ट 14184 लॉट से बढ़कर 15556 लॉट पर पहुंच गया हैब्रोकरों का कहना है कि गिरावट के इस दौर में मंदडिय़ों के सौदों में इजाफा हो गया है.

वैश्विक मंदी का असर

जम्बू जैन सर्राफ के आदीश जैन ने बताया कि यह वैश्विक मंदी का असर हैयूरोप ने सोना बेचा हैवैसे यही सही मौका है सोना खरीदने कादीवाली तक उम्मीद है कि सोना 35 हजार रुपए तक पहुंचेगा

सवोच्च स्तर से 22 फीसदी गिरा

वर्ष 2001 से सितंबर 2011 तक सोने की कीमतों में भारी तेजी रही हैअपने सर्वोच्च स्तर से सोना 22 फीसदी से ज्यादा गिर चुका हैलखनऊ के लोग सोने की खरीदारी जारी रखेंगेकीमतों में अच्छी खासी गिरावट से ग्राहक बाजार में फिर से वापस आ रहे हैं

चांदी 10 दिनों में 4500 रुपए गिरी

चांदी के थोक विक्रेता विनोद माहेश्वरी ने बताया कि पिछले दस दिनों में चांदी के भाव में 4500 रुपए की कमी आ चुकी हैजिन घरों में शादियां हैं वह इस समय बहुत खुश हैंखूब जमकर खरीदारी कर रहे हैंइसके अलावा लांग टर्म इन्वेस्टर भी खूब खरीदारी कर रहे हैंआज तक लगातार ऐसी गिरावट कभी नहीं देखी गई हैवैसे आने वाले समय में भाव में बढ़ोतरी होगीलेकिन इन्वेस्ट करने के लिए यह बहुत अच्छा समय है

यह रहे भाव सोने के प्रति दस ग्राम

16 अप्रैल- 26500

15 अप्रैल- 27313

14 अप्रैल- 27313

13 अप्रैल- 27843

12 अप्रैल- 28220

11 अप्रैल- 29211

(जम्बू जैन सर्राफ के मुताबिक)

यह रहे चांदी के भाव प्रति किलो

16 अप्रैल- 40600

15 अप्रैल- 42000

14 अप्रैल- 44000

13 अप्रैल- 48000

12 अप्रैल- 51000

11 अप्रैल- 52000

साल दर साल सोना प्रति दस ग्राम औसत दर

2010- 16500

2011- 21250

2012- 28500

साल दर साल चांदी प्रति किलो औसत भाव

2010- 38000

2011- 42000

2012- 58000