दें attractive look

घर को अट्रैक्टिव लुक देने में जितना इंपार्टेंट रोल पेंट्स का है उतना ही घर को डेकोरेट करने के लिए यूज किए सामान का भी होता है। हर कोई इंटीरियर डेकोरेटर से घर डेकोरेट नहीं करवा सकता लेकिन, अगर कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो आप भी अपने घर को एक इंटीरियर डेकोरेटर की तरह डेकोरेट कर सकते हैं.

Space के हिसाब से ही रखें सामान

अक्सर ऐसा देखा जाता है कि लोग घर को डेकोरेट करने के चक्कर में कुछ भी लाकर कमरे में सजा देते हैं, जबकि ये गलत है। कमरे के स्पेस और डिमांड के अनुसार ही रूम को डेकोरट करना चाहिए। आपको रूम डेकोरेट करना है, न कि भरना। तो कोशिश करें कि कम चीजों के यूज से ही कमरे को डेकोरेट करें। इससे कमरा कंजस्टेड भी नहीं लगेगा और लुक भी अच्छा मिलेगा.

छोटी से छोटी बात का रखें ध्यान

अगर आप ड्राइंग रूम को डेकोरेट कर रहे हैं तो ध्यान रखें कि कमरे का कलर कैसा है। अगर कलर लाइट शेड है तो ज्यादा से ज्यादा डार्क शेड का सामान कमरे में रखें। कर्टेन से लेकर सोफे तक को डार्क शेड में ही रखें। कमरे के लिए कर्टेन का चुनाव भी ध्यान से करें। अगर आपने कर्टेन सिलेक्ट करने में थोड़ी भी लापरवाही की तो आपकी मेहनत और पैसा दोनों ही वेस्ट हो जाएगा। इन दिनों क्रेप कर्टेन के अलावा नेट के कर्टेन का ट्रेंड फिर से लौट आया है। ऐसे में आप अपनी पसंद के हिसाब से क्रेप और नेट के कर्टेन परचेज कर सकते हैं। सच मानिए ये कमरे का लुक ही बदल देगा। वैसे इन दिनों मैचिंग कलर्स की भी डिमांड है। इंटीरियर डेकोरेटर लोगों को सेम कलर यूज करने की भी एडवाइज दे रहे हैं। मतलब कर्टेन, सोफा, कुशन से लेकर जिन भी एसेसरीज का यूज कमरे को डेकोरेट करने के लिए किया जा रहा है, वह सब सेम कलर के हों। इससे कमरे को फॉर्मल और बेहतरीन लुक दिया जा सकता है.

कदीले लगाएंगी look में चार चांद

 एक समय था जब हमें घरों में कदीले टंगी हुई दिख जाती थीं। लेकिन एक समय बाद जैसा इसका फैशन ही आउट हो गया। बट एक बार फिर वही पुराना फैशन ट्रेंड में है। तो इनका होम डेकोरेशन में यूज भी किया जा रहा है। घर छोटा हो या फिर बड़ा ये घर की खूबसूरती में चार चांद लगाता है। आप इसे अपनी बालकनी और गलियारे में सजा सकते हैं। मार्केट में रंग बिरंगी कदील कागज के साथ कपड़ों की भी मिल जाएंगी.

वास्तु को भी दे रहे हैं preference

वैसे तो आप घर को जिस तरह भी डेकोरेट करना चाहते हैं करिए। बट दीपावली में घर डेकोरेट करने का विशेष महत्व होता है। ऐसा माना जाता है कि इसी दिन मां लक्ष्मी हमारे घर आती हैं तो ऐसे में कुछ लोग डिकोरेटर्स से वास्तु के अनुसार घर डेकोरेट करने को कहते हैं। ऐसे में अगर आप भी वास्तु के अनुसार घर डेकोरेट करना चाहते हैं तो इन बातों का ध्यान रखें। घर के मुख्य द्वार और मंदिर के कमरे के बीच कोई ऐसा सजावट का सामान न रखें जो रास्ता रोकती हों.ऐसा माना जाता है बहता हुआ पानी हमारी सारी परेशानियों को अपने साथ बहा ले जाता है। इसलिए आप अपने ड्राइंग रूम में एक छोटा सा झरना सजा सकते हैं। ऐसा करने से आपकी परेशानियां तो दूर होंगी ही साथ ही कमरे में एक अलग जान आ जाएगी। गेस्ट्स भी इसकी तारीफ करने से नहीं थकेंगे.