-दिल्ली में खपत करते थे खाड़ी देशों की मुद्रा

-फॉरेन करेंसी की खपत कराने वाला मुख्य आरोपी अफाक डॉलर फरार

ALLAHABAD: सिविल लाइंस एरिया में पुलिस ने लाखों रुपए की विदेशी मुद्रा के साथ मुट्ठीगंज हटिया निवासी डिलीवरी ब्वाय चांद पुत्र स्व। अब्दुल हमीद को गिरफ्तार कर लिया। चांद ने पुलिस को बताया कि वह खाड़ी समेत कई देशों की मुद्रा की खपत दिल्ली में करता था। चांद के पास से पुलिस द्वारा बरामद की गई विदेशी मुद्रा की कीमत इंडियन करेंसी में करीब साढ़े 22 लाख रुपए है। वहीं इस मामले में मुख्य आरोपी अफाक डॉलर निवासी करेली फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है। अफाक के गिरफ्त में आने के बाद ही पुलिस पूरे गोरखधंधे का पर्दाफाश कर सकेगी।

जंक्शन के पास से पुलिस ने किया गिरफ्तार

एडीजी जोन एसएन साबत को कुछ दिन पहले विदेशी मुद्रा के हस्तांतरण की जानकारी मिली थी। जिसके बाद उन्होंने इंस्पेक्टर सिविल लाइंस शिवमंगल सिंह, एसआई संजीव चौबे, धीरेंद्र सिंह, अजय मिश्रा की टीम को जांच की जिम्मेदारी सौंपी। टीम ने सूचना एकत्र करते हुए रेलवे स्टेशन के पास से चांद को दबोच लिया गया। उसके पास से यूरो, दीनार, डॉलर समेत कई अन्य देशों की मुद्रा बरामद हुई। पूछताछ करने पर उसने अफाक डालर का भी नाम बताया तो पुलिस ने उसके घर छापेमारी की, लेकिन वह गिरफ्त में नहीं आया। सीओ सिविल लाइंस श्रीशचंद्र का कहना है कि चांद करीब एक साल से आफाक डालर के लिए काम कर रहा था। अफाक, चांद को मोबाइल नंबर देकर दिल्ली में जामा मस्जिद के पास पैसा लेकर भेजता था। इसके बाद चांद ट्रेन से गरीब व्यक्ति बनकर वहां पहुंचता और पैसा देकर वापस आ जाता। एक ट्रिप के लिए उसे डेढ़ हजार रुपये मिलते थे। इस तरह वह करोड़ों रुपये दिल्ली पहुंचा चुका है। पुलिस इसे मामले को हवाला से जोड़कर देख रही है, लेकिन अफाक डालर की गिरफ्तारी होने पर ही विदेशी मुद्रा के आने, काम करने के तरीके और खपत का असली मकसद पता चल सकेगा।