- ट्रैफिक रूल्स तोड़कर व्यवस्था बिगाड़ने में यूथ सबसे आगे, स्टॉप लाइन जम्पिंग पर कार्रवाई में 80 परसेंट यूथ

-आईटीएमएस शुरू होने के 10 महीने के अंदर दो चौराहों पर रेड लाइट व स्टॉप लाइन जंप में लाखों चालकों पर जुर्माना

kanpur@inext.co.in

kanpur. शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम(आईटीएमएस) लागू करने सहित कई प्रयास किए गए. लेकिन शहर के हालात में कोई खास सुधार नहीं हुआ. स्कूलों में अवेयरनेस कैंप और रैलियां आयोजित करने के बाद भी यूथ ट्रैफिक सिस्टम को बिगाड़ने में सबसे आगे है. रेड लाइट जम्प करने और और स्टॉप लाइन को क्रॉस करने में की गई कार्रवाई के आंकड़े इसकी तस्दीक करते हैं. जिनके चालाना किए गए हैं उनमें 80 परसेंट के करीब यूथ हैं.

रूल्स तोड़ने वाले 70 परसेंट यूथ

एसपी ट्रैफिक सुशील कुमार ने बताया कि डिपार्टमेंट का मुख्य लक्ष्य यूथ को ट्रैफिक रूल्स के प्रति अवेयर करना है. इसलिए निरंतर कॉलेज व स्कूलों में अवेयर कैंप लगाए जाते है. क्योंकि सिटी में ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वालों में यूथ की संख्या सबसे ज्यादा होती है. आईटीएमएस के तहत विजय नगर व बड़ा चौराहा में होने वाली कार्रवाई में सबसे अधिक कार्रवाई यूथ पर होती है. ओवर स्पीड, ट्रिपलिंग, ड्रंक एंड ड्राइव मामलों में भी यूथ सबसे ज्यादा होते हैं. यही ही वजह है कि रोड एक्सीडेंट्स में मरने वालों में भी सबसे अधिक युवा होते हैं.

पेरेंट्स रखें ध्यान

- 18 साल की उम्र से पहले बच्चों को गियर वाली बाइक न दिलाएं

- गाड़ी दिलाने के साथ ही उन्हें ट्रैफिक रूल्स के बारे में अवेयर करें

- बिना हेलमेट के बच्चों को बाइक लेकर बाहर मत निकलने दें

- बच्चों के सामने ट्रैफिक रूल्स कभी मत तोड़ें वरना वो भी यही सीखेंगे

आंकड़े

5 जून को कानपुर में आईटीएमएस का शुभारंभ हुआ

8 चौराहों को मॉडल चौराहे के रूप में डेवलप किया गया

2 चौराहों को सुपर मॉडल चौराहों के रूप में डेवलप किया

44 हजार 153 लोगों पर ट्रैफिक रूल्स तोड़ने पर कार्रवाई 2018 में

4 लाख से अधिक लोगों पर स्टॉप लाइन जम्पिंग पर कार्रवाई

4 हजार से अधिक लोगों पर रेड लाइट जम्पिंग पर कार्रवाई

कोट

ट्रैफिक रूल्स के प्रति यूथ को अवेयर करने में डिपार्टमेंट प्रयासरत है. पेरेंट्स को भी इस मामले में गंभीरता लानी होगी. जिसके बाद ही यूथ ट्रैफिक रूल्स के प्रति गंभीर होंगे.

सुशील कुमार, एसपी ट्रैफिक