पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगा दिया
उत्तर प्रदेश के गणतंत्र दिवस पर एबीवीपी और वीएचपी द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली जा रही थी। तीन दर्जन बाइकों पर तिरंगा यात्रा एवं जुलूस निकाल रहे थे। इस दौरान शहर के बडडू नगर मोहल्ले में एक संप्रदाय के लोगों ने पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगा दिया। इस पर जुलूस निकाल रहे लोगों से कहासुनी हो गई। देखते ही देखते उन लोगों ने यात्रा निकाल रहे लोगों पर पथराव कर दिया। दोनों गुटों के लोगों में मारपीट शुरू हो गई और जबरदस्त फायरिंग व आगजनी हुई। इस हिंसा में चंदन नामक युवक की मौत हो गई। इसके अलावा हिंसा में करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए। वहीं दर्जनों वाहनों को नुकसान पहुंचा है।

बवाल से पूरे शहर में तनाव व्याप्त रहा
बवाल के दौरान शहर के बस स्टैंड रोड पर पेट्रोल पंप के पास उपद्रव करने वालों ने कबाड़ में भी आग लगा दी थी। वहीं बवाल की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वर्ग से आधा दर्जन लोगों को अपनी हिरासत लिया है। इस सांप्रदायिक बवाल के बाद से पूरे शहर में तनाव व्याप्त है। शहर में कर्फ्यू लगा रहा लेकिन कुछ लोग  इस दौरान भी बार-बार हिंसा भड़काने की कोशिश करते रहे। पुलिस ने कई बार लाठी चार्ज भी किया। हालांकि अब पुलिस का कहना है कि स्थिति अब नियंत्रण में है। वहीं उपद्रव करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा उनकी तलाश की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

आश्वासन के बाद किया अंतिम संस्कार
बतादें कि इस बवाल में मृतक चंदन के परिजन और समर्थक धरने पर बैठ गए थे। परिजनों का कहना था कि बेटे के हत्यारों को सजा दी जाए। ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ ने चंदन की मौत पर गहरा शोक जाहिर करते हुए उनके परिजनों को आश्वासन दिया। न्याय के अलावा मुआवजे और सरकारी नौकरी का आश्वासन मिलने के बाद परिजनों ने काली नदी के किनारे चंदन का अंतिम संस्कार कर दिया है। इस दौरान कासगंज के सांसद भी इसमें शामिल हुए। हालांकि एबीवीपी ने चंदन के विद्यार्थी परिषद के सदस्य होने से इन्कार किया है। वहीं उसके पिता ने भी कहा है कि बेटे का राजनीतिक दल से कोई संबंध नहीं था।

फेसबुक पर प्यार और फिर शादी करने से पहले पढ़ लें हाईकोर्ट की ये टिप्पणी

 

National News inextlive from India News Desk