160 students कर रहे है participate
प्रोग्राम लेट्स मेक ए डिफरेंट का उद्देश्य स्टूडेंट्स में मोरल एंड लीडरशिप को डेवलप है। कांफ्रेंस में 16 से 25 साल के 160 स्टूडेंट पार्टिसिपेट कर रहें हैैं। इस प्रोग्राम में  हिस्सा लेने काउंसिलर विरल मजुमदार और अंकिता स्पेशली दिल्ली और लखनऊ से आए हैं। कांफ्रेंस के इनॉगरेशन केपीएस ट्रस्ट के चेयरमैन एपीआर नायर ने किया। इस ओकेजन पर विजयम कार्था सहित ट्रस्ट के अन्य मेम्बर्स प्रेजेंट थे।

ये है कांफ्रेंस का थीम
प्योरिटी, ओनेस्टी, सेल्फीसनेस और लव कांफ्रेंस का मेन थीम है। विरल मजुमदार ने बताया कि हमें अपने लाइफ में दूसरों के प्रति ओनेस्ट होना चाहिए। अगर हम इस कांफ्रेंस के थीम को ही अपने जीवन में उतार लें तो लाइफ में आपको जरूर बदलाव महसूस होगा।

Report by: jamshedpur@inext.co.in