टेंट व्यवसायी के बेटे ने की नए यमुना पुल से कूदकर खुदकुशी की कोशिश, मल्लाहों ने बचाया

<टेंट व्यवसायी के बेटे ने की नए यमुना पुल से कूदकर खुदकुशी की कोशिश, मल्लाहों ने बचाया

ALLAHABAD: allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: नया यमुना पुल सुसाइड प्वाइंट बन गया है। सोमवार की सुबह पुल से कूदकर इविवि के छात्र द्वारा सुसाइड की घटना के चंद घंटों बाद ही एक टेंट व्यवसायी के बेटे ने भी पुल से यमुना में छलांग लगा दी। लेकिन गनीमत यह रही कि उसे मल्लाहों ने जीवित बाहर निकाल लिया। युवक को एसआरएन हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।

बिना बताए घर से निकला

यमुनापार के करछना थाना क्षेत्र के घटवा गांव के रहने वाले गुलाब सिंह टेंट व्यावसायी हैं। उनका बड़ा बेटा अनीश सोमवार को घर से बिना बताए निकला और नए यमुना पुल पहुंच गया। पहले तो कुछ देर तक पुल पर टहलता रहा फिर यमुना में छलांग लगा दी। सुबह हुई घटना से पहले से ही सतर्क मल्लाह इस युवक को बचाने के लिए फौरन नदी में कूद पड़े और सकुशल बाहर निकाल लिया। इस दौरान पुल पर जमा भीड़ ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची कीडगंज पुलिस ने युवक को तत्काल एसआरएन हॉस्पिटल में भर्ती कराया। अस्पताल में युवक के होश में आने के बाद पुलिस ने परिजनों को खबर दी। सूचना मिलते ही युवक का छोटा भाई उपेन्द्र गांव के लोगों के साथ अस्पताल पहुंच गया। भाई उपेन्द्र ने बताया कि अनीश की तबीयत सही नहीं है। उसने यह कदम क्यों उठाया इसकी जानकारी परिवार को नहीं है।