RANCHI: रांची रेलवे स्टेशन पर बीती रात एक 70 साल की महिला की जान बाल-बाल बच गई। वो चलती ट्रेन पर चढ़ने के दौरान ट्रैक पर गिर गई थी। ऐन वक्त पर एक युवक ने महिला को ट्रैक से प्लेटफॉर्म की ओर खींच लिया और उसकी जान बचा ली। मौके पर मौजूद लोगों ने महिला की जान बचाने वाले युवक को बधाई दी।

क्या है मामला

शुक्रवार की रात 9.ख्भ् बजे चुटिया केतारी बागान रोड नंबर क्0 में रहने वाले कुलजीत कुमार रांची स्टेशन पर पाटलीपुत्र एक्सप्रेस पकड़ने के आने का इंतजार कर रहे थे। तभी सामने से गुजर रही हैदराबाद-हावड़ा ट्रेन पर चढ़ने के दौरान एक 70 साल की महिला अचानक ट्रेन से नीचे ट्रैक पर गिर गई। वह अपने बेटे के साथ थी। बेटा ट्रेन पर चढ़ चुका था। लेकिन चलती ट्रेन में महिला चढ़ने के दौरान फिसल कर गिर गई। उन्हें गिरता देख, कुलजीत तुरंत वहां से दौड़े और महिला को पकड़कर प्लेटफॉर्म की ओर खींच लिया। इस तरह महिला की जान बाल-बाल बच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने महिला की जान बचाने के लिए कुलजीत को बधाई दी। इसके बाद महिला अपने बेटे के साथ ट्रेन से चली गई। कुलजीत डीवीसी चंद्रपुरा में ऑपरेटर के पद पर कार्यरत हैं। वे चंद्रपुरा से रांची आना-जाना करते हैं।