धूमनगंज पुलिस ने लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

ALLAHABAD: चक मीरा पट्टी निवासी एक युवक ने घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना उस वक्त की है, जब घर में परिवार का कोई सदस्य मौजूद नहीं था। बाद में परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

फंदे से लटक रही थी लाश

धूमनगंज थाना क्षेत्र के चक मीरापट्टी मोहल्ले का साहिल पुत्र चांद बाबू इकलौती औलाद था। वह हाईकोर्ट के एक अधिवक्ता के यहां मुंशी गिरी का काम करता था। शनिवार को जब साहिल के कमरे का दरवाजा काफी देर तक नहीं खुला, तो परिजनों को शक हुआ। दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया गया तो वह अंदर से बंद था। मां ने खिड़की से झांक कर देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। साहिल फांसी के फंदे से लटक रहा था। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर लाश को फंदे से नीचे उतारा और कमरे की छानबीन की। कमरे में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। मृतक अपनी मां के साथ बुआ के घर रहता था।