Check up का बढ़ रहा trend
लाइफ पार्टनर सेलेक्शन के लिए आपने क्या पारामीटर्स तय किए हैं? क्या सिर्फ एजुकेशन, इंकम, फैमिली जैसी चीजें ही आपके डिसीजन का आधार होंगी या फिर कुछ पारामीटर्स भी हैं जिन पर टू बी पार्टनर की परख होगी। बात सिटी की करें तो यहां कई लडक़े-लड़कियां परफेक्ट पार्टनर की तलाश के लिए इन सारी चीजों से पहले उसके हेल्थ से जुड़ी जानकारियां भी ले रहे हैं। शादी तय होने से पहले कई लोग प्री मैरिटल चेकअप के जरिए एक दूसरे के हेल्थ स्टेट्स और कंपैटिबिलिटी की जांच के लिए कई तरह के जेनेटिक, हेरेडेटरी और कम्यूनिकेबल डिजीज की जांच करवा रहे हैं।

Must हो रहा ये test
अगर शादी के बाद आपको पता चले कि पार्टनर को एचआईवी जैसी कोई खतरनाक बीमारी है फिर तो हालत का अंदाजा बखूबी लगाया जा सकता है। पति-पत्नी के रिश्ते में ऐसी हालत कभी न आए इसके लिए जरूरी है शादी से पहले ही इस संभावना की जांच कर ली जाए। सिटी में कई लोग इस बात की गंभीरता को समझते हुए शादी से पहले एचआईवी की जांच के लिए आगे आ रहे हैं। सिटी स्थित आईसीटीसी सेंटर के इंचार्ज डॉ एसी अखौरी ने कहा कि एड्स के प्रति लोगों में अवेयरनेस बढ़ी है। बड़ी संख्या में लोग शादी से पहले एचआईवी की जांच के लिए आ रहे हैं। एचआईवी के अलावा शादी से पहले दूसरे सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज की जांच भी करवाई जा रही है।

Blood test भी जरूरी
शादी तय होने से पहले कई लोग Žलड टेस्ट भी करवा रहे हैं। गाइनिकोलॉजिस्ट डॉ विनीता सहाय ने बताया कि शादी से पहले आरएच फैक्टर, एबीओ इंकंपैटिबिलिटी जैसे टेस्ट के लिए कई लोग आ रहे हैं। उन्होंने इसे जरूरी बताते हुए कहा कि अगर हसबैैंड और वाइफ दोनों का आरएच फैक्टर डिफरेंट हो तो कई तरह की प्रॉŽलम्स होती है। डॉक्टर्स का कहना है कि अगर कोई महिला आरएच निगेटीव हो और उसका हसबैैंड आरएच पॉजिटिव तो होने वाले बच्चे के डेवलपमेंट पर इसका असर पड़ता है। डॉ विनीता सहाय ने कहा कि इस तरह की इंकैपैटिबिलिटी होने पर अबॉर्शन, जौंडिस जैसी कई समस्याएं हो सकती हैं।

इनकी जांच भी है important
डॉक्टर्स का कहना है कि एचआईवी, Žलड टेस्ट के साथ-साथ सिकल सेल डिजीज, रुबेला टेस्ट, हेपेटाइटिस बी, स्पर्म काउंट जैसे टेस्ट भी जरूरी हैं। अगर दोनों पार्टनर्स में सिकल सेल डिजीज हो तो बच्चे में इस बीमारी के होने के चांसेज करीब 50 परसेंट तक बढ़ जाते हैं। ऐसे में जरूरी है कि शादी से पहले इन सारी चीजों की जांच करवा ली जाए।

'एचआईवी के प्रति लोगो में अवेयरनेस बढ़ रहा है। कई लोग शादी से पहले एचआईवी की जांच के लिए आ रहे हैं.'
-डॉ एसी अखौरी इंचार्ज, आईसीटीसी सेंटर

'शादी से पहले एचआईवी के साथ-साथ आरएच फैक्टर, रुबेला टेस्ट, सिकल सेल डिजीज जैसे टेस्ट करवाना जरूरी है। कई लोग इन टेस्ट के लिए आ रहे हैं.'
-डॉ विनीता सहाय गाइनिकोलॉजिस्ट

Report by: jamshedpur@inext.co.in